*दुकान पर दाल लेने गई नाबालिक युवती के साथ दुकान स्वामी ने दिनदहाड़े की छेड़छाड़, उसके नाजुक अंगों को बदनीयती से पकड़ा*
#युवती के शोर मचाने पर आरोपी दुकान स्वामी दुकान छोड़कर हुआ रफू चक्कर#
“पीड़ित पिता ने आरोपी दुकान स्वामी के विरुद्ध मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज”
बदायूं: जनपद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी पीड़ित पिता ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह मोहल्ले में ही सतीश पुत्र घमंडी पंडित की दुकान पर उसकी नाबालिक पुत्री 4:00 के लगभग दाल लेने गई थी उसने जैसे ही दुकानदार से दाल देने को कहा उसने उसका हाथ पकड़ कर नाजुक अंगों को छूने लगा तथा
बदनियति से व्यवहार करने लगा जिस पर मेरी पुत्री ने शोर मचा दिया शोर मचाए जाने पर पहुंचे परिजनों को देखकर आरोपी जान से मार देने की धमकी देकर भाग गया।
पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 7 धारा 75 के अंतर्गत शक्तिपुत्र घमंडी पंडित के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ित बालिका को चिकित्सीय परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है।

