*जंगल में शौच को गई नाबालिक युवतीएक लाख रुपए के नकदी जेवर लेकर हुई रफू चक्कर*
#पीड़ित पिता ने तीन लोगों के विरुद्ध मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज#
बदायूं: बदायूं जनपद के थाना उसावा क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़ित पिता ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री शाम 4: 00 बजे के लगभग शौच के लिए घर में जंगल के लिए कह कर गई थी। जब वह काफी देर तक वापस नहीं आई तो उसको इधर-उधर देखा परंतु उसका कोई पता नहीं चला जानकारी करने पर पता चला कि वह घर से₹100000 की नगदी सोने चांदी के जेवर लेकर ग्राम के ही लालू पुत्र श्याम पाल देवेंद्र पुत्र सत्येंद्र के सहयोग से रविंद्र पुत्र राजपाल निवासी ग्राम महाजन नगला थाना कांपिल जनपद फर्रुखाबाद बहला फुसलाकर ले गए।
पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या चार धारा 137/2 61 / 2 के अंतर्गत आरोपियों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

