#पत्नी का रिश्तेदार बनकर घर पहुंचा युवक#
*अकेला देखकर रिश्तेदार का मन मचला, युवती के साथ करने लगा छेड़छाड़*
“युवती ने मचाया शोर,आरोपी जान से मार देने की धमकी देकर भागा”
:पति ने आरोपी के विरुद्ध मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज:
बदायूं: जनपद के थाना बिल्सी क्षेत्र के ग्राम निवासी एक पीड़ित पति ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह घर से बाहर था उसकी पत्नी अकेली घर पर थी 10:00 बजे के लगभग मेरी पत्नी का रिश्तेदार बनकर प्रेम सिंह पुत्र लेखराज शाक्य निवासी अगोल थाना बिल्सी बाइक से उसके घर पहुंचा जहां उसने घर में मेरी पत्नी को अकेला देखकर छेड़छाड़ प्रारंभ कर दी पत्नी ने जब शोर मचाया तो आरोपी प्रेम सिंह बाइक पर बैठकर पत्नी को जान से मार देने की धमकी देकर भाग गया जब मैं घर पहुंचा तब मेरी पत्नी ने मामले की जानकारी दी।
पीड़ित पति के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी प्रेम सिंह के विरुद्ध अपराध संख्या 415 धारा 333 74 के अंतर्गत मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

