*मुकदमे में फैसले के लिए युवक घर में घुसा *
#घर में घुसकर की मारपीट गाली गलौज तथा फैसला न करने पर जान से मार देने की दी धमकी#
“मारपीट में दंपति घायल आरोपी के विरुद्ध मामला हुआ दर्ज”
बदायूं :जनपद के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के ग्राम सादात नगर निवासी नन्नू पुत्र मानसिंह ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की रात 8:00 बजे के लगभग गांव का ही वीरू पुत्र थान सिंह उसके घर में घुस गया तथा मुकदमे में फैसले के लिए दबाव डालने लगा जब मैंने विरोध किया तो उसने गाली गलौज करते हुए मारपीट प्रारंभ कर दी जब उसकी पत्नी उसे बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया शोर मचाए जाने पर पहुंचे परिजन ग्रामीणों को देखकर हमलावर जान से मार देने की धमकी देकर भाग गया पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी वीर सिंह प्रतिष्ठान सिंह के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है घायल दंपत्ति को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदायन भेजा है।
