*पति ने पत्नी द्वारा खरीदी गई भैंस बेची*
#पत्नी ने किया विरोध तो पति ने मारपीट कर घर से धक्के देकर किया बाहर#
“पीड़ित पत्नी ने पति के विरुद्ध मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज”
बदायूं: जनपद के थाना उघैती क्षेत्र के ग्राम एपुरा निवासी श्रीमती सर्वेश पत्नी अंगद ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने अपने बचत के पैसे से भैंस खरीदी थी जिससे वह अपने परिवार का जीवन यापन कर रही थी पति अंगद उसकी गैर मौजूदगी में भैंस को बिना उसकी मर्जी के बेच दिया उसने जब विरोध किया तो अंगद ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करते हुए घर से धक्के देकर बाहर कर दिया तथा धमकी दी है !अगर घर में दोबारा प्रवेश किया तो जान से मार दूंगा पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी पति अंगद के विरुद्ध मामले की अपराध संख्या 195 धारा 115/2,351/3 के अंतर्गत मामले की रिपोर्ट दर्ज कर घायल करता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबियापुर भेजा है!

