#खेत की फसल देखने गई दलित महिला को बाइक से पहुंचे युवक ने की छेड़छाड़#
*बाइक पर जबरन बिठाने का किया प्रयास विरोध करने पर जमकर की मारपीट गाली गलौज*
“पीड़िता ने मचाया शोर मौके पर पहुंचे परिजन ग्रामीणों ने एक युवक को मय बाइक दबोच कर पुलिस को सोपा”
:पुलिस ने आर्थिक समझौता करके युवक को छोड़ा:
‘वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मामला हुआ दर्ज ‘
बदायूं: जनपद के थाना उघैती क्षेत्र के ग्राम निवासिनी एक दलित जाति पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपने खेत में बाजरे की फसल देखने के लिए गई थी जैसे ही वह खेत पर पहुंची बाइक पर सवार अजय वीर पुत्र ना मालूम संजू पुत्र रामवीर यादव निवासी ग्राम जरारा पहुंच गए और उन्होंने उसे दबोच लिया जबरन बाइक पर बैठने का प्रयास किया उसने शोर मचा दिया तो खेत पर काम कर रहे उसके परिजन एवं ग्रामीण मौके पर पहुंच गए उन्होंने मौके से संजू पुत्र रामवीर यादव निवासी ग्राम जरारा को मय बाइक के दबोच लिया जबकि अजय वीर भागने में सफल हो गया इसी बीच दो और बाइक मौके पर पहुंच गई जिस पर दो-दो लोग बैठे थे परंतु संजू के पकड़े जाने पर आरोपी भाग गए मौके पर तत्काल डायल 112 पुलिस को बुलाकर आरोपी संजू एवं बाईक को पुलिस के सुपर्द कर दिया। थाना पुलिस ने एक रात संजू को थाने में बैठकर माय बाइक के आर्थिक समझौता करके थाने से छोड़ दिया।
पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई जाने के लिए कई प्रार्थना पत्र दिए थे परंतु स्थानीय पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामले की अपराध संख्या 193 धारा 74 एससी एसटी अनुसूचित जाति उत्पीड़न की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की जांच प्रारंभ कर दी है। पीड़िता ने थाना पुलिस को बताया कि आरोपी अजयवीर दबंग एवं बदमाश प्रवृत्ति का है उसके विरुद्ध कई मामले थाने में दर्ज है पीड़िता ने आरोपियों से सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।

