*विद्यालय परिसर में ही लिपिक ने अध्यापक पर जूतो की बौछार ”
#अध्यापक ने लिपिक के विरुद्ध मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज#
“अध्यापक भयभीत पुलिस से सुरक्षा की लगाई गुहार”
बदायूं :जनपद के थाना मूसाझाग क्षेत्र के एक कॉलेज में तैनात एक शिक्षक ने कॉलेज के ही एक लिपिक को मानव संवदा पोर्टल पर प्रार्थना पत्र अपलोड करने के लिए दिया था जिसमें कुछ त्रुटियां थीं जिसको लेकर लिपिक एवं शिक्षक में गाली गलौज प्रारंभ हो गई देखते-देखते लिपिक ने शिक्षक पर जूते की बौछार कर दी जैसे तैसे शिक्षक एवं स्टाफ कर्मचारियों ने दोनों लोगों को जब तक अलग कराया तब तक लिपिक शिक्षक पर कई जूते मार चुका था।
पीड़ित शिक्षक के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने धारा 115/2, 352, 351/3, 356/2 के अंतर्गतआरोपी लिपिक के विरुद्ध दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है पीड़ित शिक्षक ने पुलिस से आरोपी लिपिक पर जान से मार देने की दी गई धमकी के बाबत सुरक्षा का प्रबंध कराए जाने की भी मांग की है।

