Badaun news :ई-रिक्शा में बैठे व्यापारी की जेब कटी चोर को रंगे हाथों पकड़ा, पुलिस को सौपा, रिपोर्ट दर्ज

ई-रिक्शा में बैठे व्यापारी की जेब कटी चोर को रंगे हाथों पकड़ा, पुलिस को सौपा, रिपोर्ट दर्ज बदायूं से समर इंडिया के लिए जयकिशन सैनी…

ई-रिक्शा में बैठे व्यापारी की जेब कटी

चोर को रंगे हाथों पकड़ा, पुलिस को सौपा, रिपोर्ट दर्ज

बदायूं से समर इंडिया के लिए जयकिशन सैनी की रिपोर्ट

बदायूं : जनपद के थाना कोतवाली दातागंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पापड़ निवासी अशफाक पुत्र बन्ने ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह देवचरा की बाजार में बकरी बेचकर पापड़ जाने के लिए ई-रिक्शा में बैठ गया जहां उसमें एक सवारी पहले से बैठी थी दातागंज ब्लाक के सामने जैसे ही ई रिक्शा पहुंचा सवारी बनकर बैठे चोर ने उसकी जेब काटकर ₹2000 चुरा लिए जैसे ही उसे जानकारी हुई उसने उसे पकड़ लिया पकड़े जाने पर तलाशी ली गई तो उसकी जेब से चुराए गए ₹2000 बरामद हो गए इसी बीच आसाराम राजेश्वर भी पहुंच गए जिन्होंने बताया कि उनकी भी जेब कट गई है पकड़े गए चोर ने अपना नाम अजय पुत्र रूप सिंह निवासी मनापुर थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद बताया उपरोक्त लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया । पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र के बाद पुलिस ने अशफाक के प्रार्थना पत्र पर आरोपी अजय के विरुद्ध धारा 303 317 के अंतर्गत अपराध पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *