fbpx

Badaun news : बी सी केंद्र संचालक ने धोखाधड़ी करके लाखों रुपए हड़पे

बी सी केंद्र संचालक ने धोखाधड़ी करके लाखों रुपए हड़पे

न्यायालय के आदेश पर बीसी संचालक के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में अपराध पंजीकृत

(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सेनी की रिपोर्ट)

बदायूं जनपद के अंतर्गत थाना वजीरगंज में बैंक ऑफ़ बरोदा कस्बा सैदपुर निवासी खालिद पुत्र लइक ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा से अपना बी सी केंद्र वर्ष 2015 से स्वीकृत करा रखा था जिसका संचालन खालिद करता था उसने धोखाधड़ी करके ग्राहकों से काफी भुगतान निकाल लिया मामला जब खुला जब उसने जिला समाज कल्याण कार्यालय से लोगों को प्राप्त होने दिव्यांग विधवा वृद्धा पेंशन धारकों की पेंशन निकाल ली तब मामले का खुलासा हुआ बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बैंक संचालक खालिद पुत्र लइक के विरुद्ध न्यायालय में बाद दायर किया जिस पर न्यायालय ने बीसी संचालक खालिद पुत्र लईक के विरुद्ध गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश थाना वजीरगंज पुलिस को दिए जिस पर पुलिस ने खालिद के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर लिया जानकार सूत्रों का कहना है की खालिद में लगभग 774000 कि ग्राहकों से धोखाधड़ी की है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Comment