Badaun news : शादी के लिए बना रहा है दवाव अलग-अलग फोन करके कर रहा है उत्पीड़न आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

शादी के लिए बना रहा है दवाव अलग-अलग फोन करके कर रहा है उत्पीड़न आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज (बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट) …

Read more

शादी के लिए बना रहा है दवाव

अलग-अलग फोन करके कर रहा है उत्पीड़न

आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)

बदायूँ : थाना कोतवाली उझानी कस्बा के मोहल्ला एक मोहल्ला निवासी एक युवती ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र मे बताया की उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है वह बिकलांग भाई तथा माता के साथ रहती है तथा आठ वर्ष से बह परिवार की गुजर-बसर के लिए बदायूँ एक प्राइवेट कार्यालय मे नौकरी करती है जिस कारण बह बदायूं रोज आती जाती है ।सहसबान नगर के मौहल्ला डार्लिंग रोड निवासी जीशान पुत्र वसीम उसे काफी समय से परेशान करता है मोबाइल पर शादी करने के लिए दवाब बनाता है तथा शादी से इनकार करने पर जान से मारने तथा तेजाब डालने की धमकी देता है प्रार्थनी ने कई बार उसके मोबाइल को ब्लॉक कर दिया तो नए-नए नंबरों से फोन करता है उसने अपनी एक मौसी की बहन जो लाल कुआं निवासी उत्तराखंड है से भी मुझे फोन करा कर मुझे परेशान करता है कुछ महीने पहले उपरोक्त जीशान मेरे चेहरे भाई फरमान फरहत आमिर आरिफ आजम के साथ रात 10:00 बजे के लगभग घर में जबरन घुस आया था उपरोक्त लोगों ने एक राय होकर मेरे साथ मारपीट की थी जिसमें मैं गंभीर रूप से घायल हो गई कई महीने मेरा उपचार चला अब मैं स्वस्थ हुई हूं तो उपरोक्त लोग मुझे फिर परेशान कर रहे हैं जिसमें जीशान की मां रेशमा भी अलग-अलग फोनों से कॉल करके मुझसे कहती है कि तू मेरे बेटे से शादी कर ले तथा उपरोक्त लोग नए-नए तरीकों से उसका उत्पीड़न कर रहे हैं उसके लिए आत्महत्या करने के लिए विवश कर रहे हैं प्रार्थनी के साथ भविष्य में अगर कुछ होता है तो उपरोक्त लोग ही जिम्मेदार होंगे पुलिस ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध युवती के प्रार्थना पत्र पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *