जनपद हापुड़ के लेखपाल की आत्महत्या के मामले को प्रांतीय आवाहन पर लेखपाल संघ ने जनपद घर की सभी तहसीलों में धरना प्रदर्शन कर एसडीएम सौंपा ज्ञापन

(बदायूं सेसमर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं। लेखपाल संघ द्वारा जनपद हापुड़ के लेखपाल की मौत पर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
लेखपाल संघ का आरोप है कि हापुड़ के डीएम की कार्यवाही से लेखपाल सुभाष मीणा ने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। इस बात से आहत होकर सदर तहसील के लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर को सोमवार को सौंपा।
जिलाध्यक्ष भोजराज सिंह महामंत्री कमल सिंह ने कहा कि जनपद हापुड़ में जिलाधिकारी द्वारा दमनात्मक व्यवहार एवं उत्पीड़न की कार्रवाई से लेखपाल की मौत हो गई है। हापुड़ जनपद के डीएम ने अधीनस्थ के प्रतिअपमानजनक एवं दमनात्मक व्यवहार बिना जांच किए झूठी शिकायत पर उत्पीड़न की कार्यवाही की गई। जिससे लेखपाल सुभाष मीणा की तनाव में आकर आत्महत्या कर ली।
इस हृदयविदारक घटना से प्रदेश के समस्त लेखपाल आहत है।
लेखपाल संघ ने अपनी मांगों में कहा कि मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता दी जाए और योग्यता अनुसार सरकारी सेवा में नियुक्ति तत्काल की जाए दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाए। इस मौक पर सदर तहसील के सत्येंद्र पाल शाक्य, कुलदीप भारद्वाज, सौदान सिंह आदि लेखपाल, कानूनगो आदि मौजूद रहे। वही लेखपाल संघ शाखा तहसील बिसौली तहसील सहसवान तहसील दातागंज तहसील बिल्सी में भी प्रांतीय आवाहन पर लेखपाल संघ ने तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किया तथा मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी एसडीम को सौपा गया।

