हम उम्र युवक युवती मंदिर में करने गए पूजा, शक होने पर युवती के परिजनों ने युवक को लाठी डंडों से मारपीट कर किया घायल,
युवक के पिता ने अनुसूचित जाति की धाराओं में आरोपियों के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज,
मामले की जांच पुलिस क्षेत्र अधिकारी करेंगे,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं : जनपद के थाना इस्लामनगर क्षेत्र के ग्राम निवासी लश्कर ओईया निवासी संतोष कुमार पुत्र यादराम ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पुत्र ग्राम के ही मंदिर में पूजा करने गया था जहां उसकी हम उम्र एक युवती भी पूजा करने मंदिर पर गई थी युवती के परिजनों को शक हुआ उनका पुत्र युवती से बात कर रहा है इसी बात पर युवती के परिवार के दिनेश ,आकाश पुत्रगण चंद्रपाल, चंद्रपाल पुत्र नामालूम, पंकज पुत्र चेतराम निवासी ग्राम लश्कर ओईआ ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मेरे पुत्र गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा उसे जान से मार देने की धमकी देकर हमलावर भाग गए।
पीड़ित संतोष कुमार के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने दिनेश ,आकाश पुत्रगण चंद्रपाल तथा चंद्रपाल पुत्र नामालूम, पंकज पुत्र चेतराम के विरुद्ध अपराध संख्या 101 धारा 115/2, 3 (2 )va मैं मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी बिल्सी कर रहे हैं।
