Badaun news : एक वर्ष में ही प्रेम विवाह टूटा। पत्नी को घर से धक्के देकर बाहर निकाला, परिजनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

सात जन्मों जन्मांतर साथ निभाने के लिए किया था प्रेम विवाह एक वर्ष में ही प्रेम विवाह टूटा पत्नी को घर से धक्के देकर बाहर…

सात जन्मों जन्मांतर साथ निभाने के लिए किया था प्रेम विवाह

एक वर्ष में ही प्रेम विवाह टूटा

पत्नी को घर से धक्के देकर बाहर निकाला, परिजनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)

बदायूं :जनपद के थाना कोतवाली उघैती क्षेत्र की निवासिनी अनुसूचित जाति की एक युवती ने बिसौली थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर निवासी सुशांत पुत्र ओम से एक वर्ष पूर्व परिजनों की बगैर इच्छा के प्रेम विवाह किया था प्रेम विवाह के उपरांत युवती अपने पति सुशांत के घर रहने लगी की इसी बीच सुशांत की माता भुवनेश पत्नी श्री ओम ससुर श्री ओम पुत्र नामालूम ने उसके साथ 19 सितंबर को रात 10:00 बजे के लगभग एक राय होकर मारपीट की तथा गंभीर रूप से घायल कर दिया पति सुशांत ने युवती के गाल पर गर्म चिमटे से निशाना बना दिया तथा घर से धक्के देकर बाहर कर दिया पीड़ित युवती जैसे तैसे अपने घर पहुंची तथा परिजनों को मामले की जानकारी दी पीड़ित युवती ने मायके में कई दिनों तक सुशांत के बुलाकर ले जाने का इंतजार किया परंतु जब वह नहीं आया और उसके आने की जब कोई जानकारी नहीं मिली तब पीड़िता ने थाना कोतवाली उघैती में अनुसूचित जाति उत्पीड़न सहित संगीत धाराओं में अपराध पंजीकृत कराया है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है तथा घायल पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्सी भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *