Badaun news:-जीजा को होली पर्व पर तमंचे से रौव डालना पड़ा भारी

जीजा को होली पर्व पर तमंचे से रौव डालना पड़ा भारी,
सालो ने जीजा के हाथों से तमंचा एवं कारतूस छीनकर डायल 112 पुलिस को सौंपा,
साले ने जीजा के विरुद्ध कराई रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं:- बदायूं जनपद के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के ग्राम दाबरी निवासी नरोत्तम मौर्य पुत्र करण सिंह मौर्य ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह ग्राम में घर पर होली खेल रहे थे की इसी बीच उनका बहनोई सूरजपाल पुत्र भागीरथ ग्राम रहोली थाना कुढ फतेहगढ़ जनपद संभल अचानक आ गया तथा आते ही वह अपनी आंटी में लगे तमंचे से धमकाने लगा हमने उससे मना किया कि वह ऐसा ना करें परंतु वह नहीं माना तो हम लोगों ने परिजनों के सहयोग से उसे तमंचे तीन खाली कारतूस एक भरे कारतूस सहित पकड़कर लिया इतने में ही मेरे भाई ने डायल 112 पुलिस को कॉल कर मामले की सूचना दे दी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस को साले नरोत्तम मौर्य ने जीजा सूरजपाल को मय तमंचे तीन खाली कारतूस तथा एक भरे करतूस सहित डायल 112 पुलिस को सौंप दिया।
साले नरोत्तम मौर्य के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 53 धारा 3 के अंतर्गत मामला जीजा के विरुद्ध दर्ज कर जांच प्रारंभ करदी है।।

Leave a Comment