नशे के सुरूर में डूबे भाइयों ने सास बहू के साथ घर में घुसकर की गाली गलौज, मारपीट, जान से मार देने की दी धमकी,
रिपोर्ट लिखाने गए पीड़ित को अंजाम भुगतने की दी चेतावनी,
परिवार जी रहा है दहशत के साए में, दो सगे भाइयों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं बदायूं जनपद के कस्बा उझानी थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम के पीड़ित ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि नशे में मदहोश कमलेश पुत्र कुंवर पाल ने शाम को मेरी पत्नी के साथ मेरे ट्यूबवेल स्थित घर पर पहुंचकर बेवजहा गाली गलौज की विरोध करने पर मारपीट की मैंने मामले की शिकायत थाना कोतवाली पुलिस को लिखित रूप में दी तो सुबह को कमलेश के भाई सुखबीर पुत्र कुमार पाल ने मेरी पुत्रवधू के साथ गाली गलौज एवं मारपीट की तथा कहा कि रिपोर्ट दर्ज करने का अंजाम तुम जानते नहीं हो जान जाओगे यह कहते हुए उपरोक्त लोग चले गए उपरोक्त आरोपी भाइयों द्वारा पीड़ित परिजनों की महिलाओं से की गई दुर्व्यवहार घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई जाने से आरोपियों द्वारा दी जा रही धमकी से पीड़ित का पूरा परिवार दहशत के साए में जीने को मजबूर हो गया है।
पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर थाना पुलिस ने अपराध संख्या 103 धारा 115 बटे दो 352 351 / 2 के अंतर्गत आरोपी कमलेश, सुखबीर पुत्रगण कुमार पाल निवासी ग्राम के विरुद्ध मामला आरोपियों के विरुद्ध दर्ज कर जांच प्रारंभ करती है तथा घायल सास बहू को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी भेजा है।
Author Profile

Latest entries
uttar pradeshJuly 12, 2025Badaun news :- घर में चूल्हे पर खाना बना रही महिला की करंट लगने से हुई मौत
uttar pradeshJuly 12, 2025Sahaswan news :- खेत पर कर रहे थे गाली गलौज मना करने पर फावडे से जानलेवा हमला करके गंभीर रूप से किसान को किया घायल,
uttar pradeshJuly 12, 2025Sahaswan news :- भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच शाखा ग्राहक की बाइक अज्ञात चोर चोरी करके हुए रफू चक्कर,
uttar pradeshJuly 12, 2025Sahaswan news :- घरेलू विवाद के चलते पत्नी ने कर लिया विषपान, गंभीर हालत होने परिवरीजन लेकर पहुंचे सीएचसी सहसवान, गंभीर हालत होने पर चिकित्सक ने पीड़िता को राजकीय मेडिकल कॉलेज किया रेफर,