fbpx

Badaun news : हज कि यात्रा कराने के नाम पर 5.70  लाख रुपए ठगे।पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में कराई रिपोर्ट दर्ज

हजटूर कराने के नाम पर 5.70  लाख रुपए ठगे
रुपए वापस मांगे जाने पर ठग ने दुकान पर पहुंच कर दिनदहाड़े जान से मार देने की थी धमकी
पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में कराई रिपोर्ट दर्ज

(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)

बदायूं : थाना सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद अशरफ मोहल्ला नई सराय ने एक ट्रैवलर एजेंसी जो हज टूर कराती है उसके स्वामी शाहजमाल ने उनकी दातागंज तिराहा पर स्थित दुकान पर आकर 1 अक्टूबर वर्ष 2023 को आकर बताया कि उनकी कंपनी अल खादिम ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड है जिसका मुख्य ऑफिस द्वितीय तल 13514 कूॅचालालमल दरियागंज दिल्ली 110002 है जो हज और उमरा टूर कराने की बुकिंग करता है मेरे पूछे जाने पर कि हजटूर के लिए कितना खर्चा आएगा तो उन्होंने मुझे 5.70 लाख हजार रुपए का कुल खर्चा बताया प्रार्थी ने शाहजमाल की बातों में आकर हज टूर पर जाने की इच्छा प्रकट की तो शाहजमाल ने अपना फोन पेअकाउंट में तत्काल तो रजिस्ट्रेशन के लिए रुपए डालने को कहा तो प्रार्थी ने सर्वप्रथम 31 अक्टूबर वर्ष 2023 को ₹50000 स्थानांतरित कर दिए इसके बाद उसने कुल 13 बार में 5.70000 की रकम उसने शाहजमाल के खाते में स्थानांतरित कर दी रुपए पहुंचने के बाद शाहजमाल ने उसे बताया कि तुम्हें 17 मई वर्ष 2024 को हज टूर के लिए जाना है तुम्हारी फ्लाइट बुक हो गई है प्रार्थी ने अपनी सभी तैयारी पूर्ण कर ली प्रार्थी के पास शाह जमाल 10 मई को आया कि तुम्हें ₹80000 और अतिरिक्त देने होंगे तुम्हारी हज टूर यात्रा कल 6.50 लाख रुपए खर्च करने होंगे प्रार्थी ने उपरोक्त शाहजमाल से अपने पैसे वापस करने को कहा तो उपरोक्त शाह जमाल 17 जून वर्ष 2024 को मोहल्ला नई सराय स्थित आवास पर आ पहुंचा तथा तमंचा रखकर उसने धमकी दी कि अगर दोबारा पैसे मांगने की हिम्मत की तो जान से मार दूंगा मेरे पास बहुत से गुंडे हैं मेरा काम ही यही है कि लोगों को डरा धमका कर पैसे लेना तुझे जो कर मिले वह कर लेना शोर सुनकर बहुत से लोग एवं परिजन मौके पर पहुंच गए तो हमलावर जान से मार देने की धमकी देकर भाग गया।
पीड़ित मोहम्मद असलम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना सिविल लाइंस पुलिस को मामले की तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने की निर्देश दिए जिस पर थाना सिविल लाइंस पुलिस ने मोहम्मद असलम की प्रार्थना पत्र पर आरोपी शाह जमाल के विरुद्ध गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।

Leave a Comment