ट्यूबवेल से मुफ्त में खेत की सिंचाई करने से किया इनकार,
तो दबंगों ने ट्यूबवेल स्वामी को घर में घुसकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा ट्यूबवेल स्वामी गंभीर रूप से घायल,
ट्यूबवेल स्वामी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने दो सगे भाई सहित तीन लोगों के विरुद्ध मामला किया दर्ज,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं बदायूं जनपद के थाना बिनावर क्षेत्र के ग्राम सेमरामई निवासी बच्चन अली पुत्र रहीमुद्दीन ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका अपना निजी बिजली का पानी ट्यूबवेल है जिस पर ग्राम के ही शहराब, इशारब पुत्रगण मखतर तथा आकिल पुत्र रईस जो दबंग माफिया प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं अक्सर उसके ट्यूबवेल से जबरन अपने खेतों की सिंचाई करते हैं पैसे मांगे जाने पर मारपीट करते हैं उपरोक्त लोगों ने उसके ट्यूबवेल से अपने खेतों की जबरन सिंचाई कर ली जब उसने पैसे मांगे तो उपरोक्त लोगों ने एक राय होकर गाली-गलौज की प्रार्थी को उपरोक्त लोगों ने घर में घुसकर लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया पीड़ित बच्चन अली के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामले की अपराध संख्या 47 धारा 333, 115/2, 352, 351/2 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है तथा घायल बच्चन को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनाबर भेजा है।
