ब्रेकिंग न्यूज़
बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता मेहताब चौधरी के 70 वर्षीय पिता बाजिद चौधरी का बीती रात बीमारी के चलते मोहल्ला चौधरी पैतृक आवास पर निधन हो गया
वरिष्ठ बसपा नेता मेहता चौधरी ने बताया की बालिद का जनाजा 4:00 बजे के लगभग पेत्रक कब्रिस्तान कर्दम रसूल के निकट में 5:00 बजे के लगभग नमाजे जनाजा के उपरांत सुपर्द खाक किया जाएगा।