दिव्यांग पुत्र ठंड में ताप रहा था अलाव, आरोपियों ने उसके साथ की मारपीट गाली गलौज तथा जान से मार देने की दी धमकी,
दिव्यांग माता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कि मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूँ से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूँ :-बदायूँ जनपद के थाना कोतवाली उझानी क्षेत्र के ग्राम पीर नगर निवासिनी सुराजावती पत्नी हरविलास ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया उसका एक पुत्र दिव्यांग है जो कम बुद्धि है घर के बाहर शाम को बैठा हुआ अलाव पर बैठा हुआ ताप रहा था की तभी पूर्व रंजिश के चलते उसके पास पहुंचे लाल सिंह राहुल छोटा पुत्रगण नत्थू लाल निवासी ग्राम पीर नगर ने उसके साथ छेड़छाड़ प्रारंभ कर दी जिसका उसने विरोध किया तो उपरोक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट गाली गलौज की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया पत्र में उसकी मां ने बताया कि उपरोक्त लोग उसके परिवार से ईर्ष्या रखते हैं जिसके कारण में आए दिन झगड़ा करते रहते हैं पीड़ित मां के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने तीनों भाइयों के विरुद्ध मामले की अपराध संख्या 8 धारा 115/2 351 / 2 के अंतर्गत नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए घायल दिव्यांग को चिकित्सीय परीक्षण हेतु उझानी भेजा है तथा मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।