(बदायूँ कांड) आयुष और अहान की हत्या की क्या थी वजह अब पुलिस इस ट्रिक से खोलेगी राज….परिवार ने खुद उठाई ये मांग

(बदायूँ कांड) आयुष और अहान की हत्या की क्या थी वजह अब पुलिस इस ट्रिक से खोलेगी राज….परिवार ने खुद उठाई ये मांग बदायूं।सिविल लाइंस…

(बदायूँ कांड) आयुष और अहान की हत्या की क्या थी वजह अब पुलिस इस ट्रिक से खोलेगी राज….परिवार ने खुद उठाई ये मांग

बदायूं।सिविल लाइंस क्षेत्र में दो बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस अब साजिद को कॉल कर बदायूं बुलाने वाले की तलाश में जुटी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर वह कौन था, जिसने उसको शहर बुलाया। इसके बाद ही इतनी बड़ी दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया। साजिद के भाई जावेद के फोन की कॉल डिटेल भी पुलिस खंगाल रही है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की बाबा कॉलोनी में 19 मार्च शाम करीब 6.30 बजे विनोद कुमार के घर में घुसकर उनके बेटे आयुष और अहान की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा सखानूं निवासी साजिद और जावेद के खिलाफ हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।

वारदात के तीन घंटे बाद ही साजिद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। जबकि जावेद ने बरेली में सरेंडर कर दिया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। परिवार के लोग हत्या की वजह जानने को लगातार पुलिस से गुहार लगा रहे थे। हत्या की वजह सामने न आने से पीड़ित विनोद ने 24 मार्च को आत्मदाह की कोशिश की और अपनी बाइक को आग के हवाले कर दिया था।

साजिद के पिता बोले- बेटे को कॉल कर बुलाया गया था:-दरअसल, रविवार को जावेद के पिता ने बेटे जावेद को निर्दोष बताते हुए पुलिस से मांग की है कि उनके दोनों बेटों की मोबाइल कॉल रिपोर्ट निकलवाकर सार्वजनिक की जाए। कॉल डिटेल से साफ हो जाएगा कि घटना से पहले साजिद को किसने फोन करके बदायूं बुलाया था। साजिद और जावेद के पिता बाबू खां रविवार को मीडिया के सवालों के जबाव दे रहे थे। पिता बाबू खां का कहना है कि 19 मार्च मंगलवार को दोनों बेटे तीन बजे के बाद घर आ गए थे। जावेद घर में मिट्टी डालने लगा और साजिद बैठा हुआ था।अचानक उसके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसके बाद साजिद बाइक लेकर बदायूं जाने की बात कहकर घर से चला गया। तीन घंटे बाद सूचना मिली कि साजिद का बदायूं में किसी से झगड़ा हो गया है। इसके बाद जावेद बदायूं जाने के लिए अपनी मां नाजरीन के साथ बस स्टैंड पर पहुंचा। वहां पता लगा कि विनोद के दो बेटों की हत्या हो गई है। शहर में बवाल हो रहा है। साजिद का नाम आ रहा है। इसके बाद डर की वजह से जावेद दिल्ली भाग गया और नाजरीन घर लौट आईं। कुछ ही देर में अलापुर पुलिस घर आई और पूरी घटना बताई। पुलिस उनको और भाई कयामुद़्दीन को अपने साथ ले गई। अब पुलिस ने जावेद को आरोपी बनाकर जेल भेजा है। वह पुलिस से मांग करते हैं कि दोनों बेटों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकलवाकर पता करें कि साजिद को बुलाने वाला कौन है।अगर यह साफ हो जाए कि साजिद को कॉल करने वाला कौन है और उसने साजिद को बदायूं क्यों बुलाया तो हो सकता है कि निर्मम हत्या की असली वजह भी साफ हो जाए। इस मामले में इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई का कहना है कि हत्या के हर पहलू पर जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं उनकी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। कॉल करने वाले का भी पता लगाया जा रहा है।उधर आरोपियों के परिवार वालों ने भी हत्या की वजह साफ करते हुए घटना का सही खुलासा करने की गुहार पुलिस से लगाई थी।साजिद के पिता बाबू का कहना था कि दोनों बेटों के मोबाइल फोन कॉल डिटेल निकलवाकर पुलिस असल वजह बताए। उन्होंने कहा कि साजिद को कॉल कर बदायूं बुलाया गया था। इसके बाद पुलिस दोनों के फोन की कॉल डिटेल खंगाल में जुटी है।

रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *