Badaun Hindi Samachar : समधी के घर जाना पड़ा महंगा, दामाद ने ग्राम प्रधान पत्नी तथा समधिन के साथ जमकर की मारपीट गाली गलौज

Badaun से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट  : बदायूं : एक महिला को समधी के घर जाना महंगा पड़ गया समधी के घर पहुंची सास को …

Read more

Badaun से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट  : बदायूं : एक महिला को समधी के घर जाना महंगा पड़ गया समधी के घर पहुंची सास को दामाद ने ग्राम प्रधान पत्नी के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया पीड़ित सास ने दामाद के विरुद्ध थाना कुंवर गांव में आरोपी दामाद के विरुद्ध मामले की धारा 323 504 506 में नाम जड़ रिपोर्ट दर्ज कराई है । पुलिस ने मामला दर्ज कर गंभीर रूप से घायल पीड़ित ग्राम प्रधान तथा उसकी मां को चिकित्सीय परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है ।

 

 

 

थाना बिनावर क्षेत्र के ग्राम ददमई निवासी राम कुमारी पत्नी रामस्वरूप ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने अपनी पुत्री आरती की शादी ग्राम केली कुंवर गांव निवासी राजकिशोर पुत्र पुत्तू के साथ हुई थी पुत्री आरती ने बताया कि मेरा पति शराब पीकर मेरे साथ अक्सर मारपीट करता है उपरोक्त जानकारी मिलने पर मैं दामाद के घर अपनी बेटी से मिलने पहुंची थी जहां मेरे सामने ही मेरी बेटी आरती देवी जो वर्तमान में ग्राम केली कुबँर गांव की ग्राम प्रधान है.

 

 

 

 

जेवर मांगना प्रारंभ कर दिया मेरी पुत्री ने जब मना किया तो उसने मारपीट प्रारंभ कर दी मैंने जब बीच वचाव किया तो दामाद ने ईट मार कर मुझे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना में तथा मेरी पुत्री आरती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई पीड़ित राम कुमारी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने दामाद राजकिशोर के विरुद्ध धारा 323 504 506 में मामला दर्ज कर लिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *