badaun district में 6 खंड विकास अधिकारी इधर उधर स्थानांतरित

badaun district सतीश कुमार को मूल तैनाती अंबियापुर अतिरिक्त कार्यभार के रूप में सहसवान सौपा {बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट}…

badaun district में 6 खंड विकास अधिकारी इधर उधर स्थानांतरित

badaun district सतीश कुमार को मूल तैनाती अंबियापुर अतिरिक्त कार्यभार के रूप में सहसवान सौपा
{बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट}

badaun district  मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जिला अधिकारी के अनुमोदन के उपरांत जनपद भर के पांच खंड विकास अधिकारियों को इधर-उधर खंड विकास अधिकारी के रूप में तैनाती प्रदान की है जबकि खंड विकास अधिकारी सहसवान विजय कुमार गुप्ता को मूल तैनाती के रूप में विकासखंड समरेर तथा विकासखंड दातागंज के लिए कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा के रूप में अतिरिक्त कार्य भार सौपा गया है।

 

 

up police:बीसी पॉइंट से दो लाख रुपए की नकदी से भरा बैग चोरी का 48 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं लगा सुराग

मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने खंड विकास अधिकारी शैली गोविल कोमल तैनाती वजीरगंज सर्वज्ञ अग्रवाल को मूल तैनाती कादर चौक अतिरिक्त उझानी नितिन कुमार को मूल तैनाती सालारपुर अतिरिक्त तैनाती बिसौली सतीश कुमार खंड विकास अधिकारी देहगवा को मूल तैनाती अंबियापुर अतिरिक्त विकासखंड कार्यालय

 

सहसवान प्रवीण कुमार मूलतैनाती विकासखंड जगत अतिरिक्त तैनाती के रूप में विकासखंड दहगवा विजय कुमार गुप्ता खंड विकास अधिकारी सहसवान को मूल तैनाती विकासखंड कार्यालय समरेर अतिरिक्त तैनाती के रूप में विकासखंड दातागंज के कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।

इसके अतिरिक्त अखिलेश कुमार चौबे तत्कालीन खंड विकास अधिकारी वजीरगंज संप्रति जिला विकास अधिकारी बागपत को उनके अवकाश की अवधि 6 जुलाई तक एवं इस जनपद से कार्य मुक्त होने तक तत्काल प्रभाव से जिला मुख्यालय से संबंद रहेंगे। स्थानांतरित किए गए सभी खंड विकास अधिकारियों को मूल तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही प्रभार लिए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *