fbpx

Badaun अलापुर ब्लॉक मिशन प्रबंधक तथा खाताधारक महिला ने 3348536 रुपए की धनराशि हड़पी

खंड विकास अधिकारी ने मिशन प्रबंधक महिला सहित दो लोगों के विरुद्ध कराया अपराध पंजीकृत
Badaun : जनपद के विकासखंड कार्यालय अलापुर मैं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के संचालन के लिए तैनात किए गए

Badaun ब्लॉक मिशन प्रबंधक ने एक महिला के साथ-साथ करके निजी खातों में 3348536 लाख रुपए की धनराशि डालकर हड़प ली मामले की शिकायत सदस्य जिला पंचायत द्वारा जिला अधिकारी से किए जाने के उपरांत मामले की जांच परियोजना निदेशक द्वारा खंड विकास अधिकारी म्याऊं को दी गई

जहां उन्होंने मामले की जांच कर जांच में उपरोक्त दोनों लोगों की संलिप्तता ठहराते हुए मामले की रिपोर्ट थाना अलापुर में नामदर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Badaun सदस्य जिला पंचायत जाकिर हुसैन उर्फ बबलू भैया ने जिला अधिकारी को प्रेषित पत्र में बताया

ब्लॉक अलापुर मैं ब्लॉक मिशन प्रबंधक के पद पर तैनात पिंकी मलिक पत्नी इमराना ने सुनीता देवी पत्नी उमाशंकर निवासी दियोरारा थाना अलापुर से साज करके 33 लाख 48536 की रकम पंजाब नेशनल बैंक शाखा म्याऊं में अपने निजी खाते खुलवाकर रकम हड़प ली है

शिकायत मिलने पर मामले की जांच परियोजना निदेशक बदायूं ने खंड विकास अधिकारी म्याऊं डॉ मनोज सिंह वर्मा को सौंपी जिस पर डॉक्टर मनोज सिंह बर्मा ने मौके पर पहुंचकर मामले की जब जांच की तो खुलासा हो गया

Badaun उपरोक्त दोनों लोगों ने साज करके सरकारी रकम 33 लाख 48536 रुपए

Badaun:बेटी का रिश्ता तय करते ही प्रेमी ने युवती के प्रेम प्रसंग के फोटो वीडियो किए वायरल

अपने निजी खातों में जमा करके हड़प ली है जांच में जांच अधिकारी ने उपरोक्त दोनों लोगों को दोषी मानते हुए थाना अलापुर में सुनीता देवी पत्नी उमाशंकर पिंकी मलिक पत्नी इमराना ब्लॉक मिशन प्रबंधक के विरुद्ध धोखाधड़ी की धाराओं में अपराध पंजीकृत कराया है।

Leave a Comment