*घर से मध्य रात्रि युवती हुई फरार*
#पीड़ित पिता ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों के विरुद्ध मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज#
बदायूं :जनपद के दातागंज थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निवासी पीड़ित पिता ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके घर के पास सुमित पुत्र सत्येंद्र निवासी ग्राम का ही है उपरोक्त सुमित अपने भाई अंकित अनिल पुत्र डोरी लाल नैना पत्नी आर्यंदर ग्राम बराही थाना कोतवाली दातागंज प्रियंका पत्नी राजपति ग्राम धौरपुर विसारतगंज बरेली के सहयोग से उसकी पुत्री को रात 12:00 के लगभग उस समय घर से ले गया जिस समय घर पर उसकी माता के अलावा कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था उसकी माता सो रही थी पीड़ित पिता ने बताया कि उपरोक्त लोग उसकी पुत्री के साथ कोई बड़ा हादसा कर सकते हैं पंडित के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 373 धारा 137/2 के अंतर्गत मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

