fbpx

15 लाख रुपये की मांग के बाद अतुल की Suicide, पिता पवन सदमे में

जौनपुर। अतुल सुभाष के Suicide कर लेने के बाद पिता पवन मोदी व मां अंजू सदमे में हैं। पिता ने कहा कि अब उनके पास मुकदमा लड़ने की हिम्मत नहीं है और वह कभी जौनपुर नहीं आएंगे। अधिक प्रताड़ित किया गया तो बेटे की इच्छा के अनुसार राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे।

 

 

 

पवन ने फोन पर बताया कि अतुल से उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने 15 लाख रुपये की मांग की थी। बेटे ने पैसा उसके खाते में डाल दिया था। इसके बाद वह कभी दो लाख, कभी पांच लाख तो कभी 10 लाख रुपये मांगती रहती थी। निकिता ने मधारेटोला खोवा मंडी वाला मकान खरीदने के लिए 50 लाख रुपये मांगे थे। मेरे बेटे ने इतना पैसा देने से मना कर दिया। इसके बाद 2021 में निकिता ने दहेज उत्पीड़न व अन्य आरोप लगाते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र दिया।

Leave a Comment