इस्लामनगर थाना क्षेत्र में महिला को जान से मारने की कोशिश, कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बदायूं। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के एक कस्बा निवासी महिला ने सीजेएम कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि वह स्कूल से घर लौट रही थी। तीन लोगों ने रास्ता रोककर उस पर जानलेवा हमला कर दिया।आरोप है कि उसके साथ छेड़खानी भी की गई। जमीन पर गिराकर गला दबाने की कोशिश की गई। राहगीरों ने उसे बचाया। कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू की है।
महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि पांच जुलाई 2025 को वह कछला गंगा स्नान व पूजा अर्चना करने स्कूटी से अकेली गई थी। लौटते समय सुबह नौ बजे अल्लीपुर मढैया तिराहे से बिल्सी रोड पर विराज व अंगूरी ने स्कूटी रोक ली।कहने लगे तूने हमारा जीना मुश्किल कर दिया है।आज तेरा किस्सा ही खत्म कर देंगे। यह कहकर दोनों युवक छेड़खानी करने लगे।विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी।उनके साथ एक अज्ञात व्यक्ति भी था।तीनों लोग टंकी रोड बहजोई के रहने वाले हैं। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी

