लूट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला,इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनने की कोशिश
आरोपी के परिवार की महिलाओं समेत कई लोगों ने लाठी-डंडे लेकर पुलिस टीम को घेरकर किया पथराव
सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर जैसे ही पहुंचा तो हमलावर भाग गए।
बदायूं।बिनावर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर थरा गांव में रविवार रात दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया।आरोपी के परिवार की महिलाओं समेत कई लोगों ने लाठी-डंडे लेकर पुलिस टीम को घेर लिया और उनके ऊपर पथराव कर दिया। इंस्पेक्टर गुड्डू सिंह की पिस्टल छीनने की कोशिश की।गनीमत रही कि उनकी सूचना पर पुलिस बल पहुंच गया,जिससे हमलावर मौके से भाग गए।
थाना पुलिस ने एक पूर्व प्रधान मुख्तियार समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। अभी उनसे पूछताछ की जा रही है। सोमवार शाम पुलिस ने लूटी गई कार को भी बरामद कर लिया। बरेली-बदायूं हाईवे पर शनिवार रात कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए मलगांव रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक हरियाणा के दो व्यापारियों की कार लूट ली थी। वह शाहजहांपुर से बरेली होते हुए बदायूं आ रहे थे।कार सवार बदमाश रास्ते से उनके पीछे लग गए थे। उन्होंने मलगांव रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक ओवरटेक कर उनकी कार रुकवा ली थी। जब वह बाहर नहीं आए तो बदमाशों ने वजनदार वस्तु मारकर कार का शीशा तोड़ दिया था और उन्हें बंधक बनाकर हाईवे किनारे डाल दिया। इस बीच बदमाश उनकी कार लूटकर ले गए थे।
रात 11 बजे दी थी दबिश:-छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि इसमें कुतुबपुर थरा गांव का आकिल नाम का व्यक्ति शामिल है। पुलिस ने रविवार रात करीब 11 बजे कुतुबपुर थरा गांव में दबिश दी। आरोपी के परिवार की महिलाओं और गांव के कई लोगों ने लाठी-डंडे लेकर पुलिस टीम को घेर लिया और पथराव कर दिया। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। वह मारपीट करने पर उतारू थे।