मतगणना स्थल से लौट रहे अज्ञात हमलावरों ने भाजपा नगर निकाय अध्यक्ष पद प्रत्याशी के आवास पर किया हमला।

मतगणना स्थल से लौट रहे अज्ञात हमलावरों ने भाजपा नगर निकाय अध्यक्ष पद प्रत्याशी के आवास पर किया हमला। जयकिशन सैनी (समर इंडिया) सहसवान। नगर…

मतगणना स्थल से लौट रहे अज्ञात हमलावरों ने भाजपा नगर निकाय अध्यक्ष पद प्रत्याशी के आवास पर किया हमला।

जयकिशन सैनी (समर इंडिया) सहसवान। नगर निकाय चुनाव मतगणना स्थल से वापस लौट रहे अज्ञात लोगों ने भाजपा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद प्रत्याशी के आवास पर पथराव करने तथा पत्नी के साथ गाली-गलौज अभद्र व्यवहार छींटाकशी करने के मामले में थाना कोतवाली में अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों को चिन्हित करने के काम में जुट गई है।

सचिवालय

प्रत्याशी ने कोतवाली पुलिस से आवास की सुरक्षा व्यवस्था भी कराए जाने की मांग की हैl

 

ज्ञात रहे 13 मई को राजकीय पॉलिटेक्निक विधालय में मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय चुनाव अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनुज महेश्वरी तथा नगर निकाय अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी बाबर मियां समर्थकों के मध्य कहासुनी गाली गलौज एवं अफरा-तफरी का माहौल हो गया था जिसके चलते निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक सैकड़ों की तादाद में सड़कों पर उतर आए और हंगामा करने लगेI

नगर निकाय

मतगणना के उपरांत मतगणना स्थल से लौटे निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने बदायूं मेरठ राज्यमार्ग पर स्थित भारतीय जनता पार्टी नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के आवास पर जमकर हंगामा काटा गाली-गलौज की तथा जमकर पथराव किया आरोप है। की छत पर खड़ी उनकी पत्नी के साथ भी हंगामा कर रहे लोगों ने गाली-गलौज के साथ आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया तथा अशोभनीय व्यवहार भी कियाI

आरोप है। असामाजिक तत्वों ने आवास पर भय का माहौल पैदा कर दिया

बदायूँ पुलिस

जिसके कारण नगर निकाय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनुज माहेश्वरी का पूरा परिवार भयभीत हो गया। क्योंकि हमलावरों ने उनके परिवार को जान से मार देने की भी धमकी दी हैI

अनुज माहेश्वरी थाना कोतवाली सहसवान में अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही परिवार की सुरक्षा का बंदोबस्त कराए जाने की भी मांग की हैl

पुलिस ने नगर निकाय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनुज माहेश्वरी के द्धारा लिखाई गई अज्ञात हमलावरों के रिपोर्ट के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर उनकी पहचान करना प्रारंभ कर दी हैI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *