निर्धारित स्थल पर वाहन न भेजने वाले 10 वाहन स्वामियों के खिलाफ एआरटीओ ने दर्ज कराई एफआईआर-

निर्धारित स्थल पर वाहन न भेजने वाले 10 वाहन स्वामियों के खिलाफ एआरटीओ ने दर्ज कराई एफआईआर-

बदायूँ। निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिये निर्धारित स्थल पर वाहन न भेजने वाले स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में जिन वाहन स्वामियों ने सोमवार के लिये वाहन उपलब्ध नहीं कराये, वह आज हर हाल में 12 बजे तक निर्धारित स्थल पर वाहन उपलब्ध कराकर एंट्री करा लें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी। एआरटीओ ने कल सोमवार को 10 के खिलाफ एफआईआर करायी।परिवहन विभाग के अफसर अधिग्रहण किये वाहनों के लिये निर्धारित स्थल पर एकत्र कराने में लगे हैं। बदायूं मंडी में बसों को खड़ा कराया गया। जबकि हल्के वाहन इस्लामियां इंटर कालेज के ग्राउंड में खड़े कराये गये हैं, बाकी वाहन संबंधित पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर खड़े कराये गये।

एआरटीओ प्रवर्तन सुहेल अहमद ने बताया कि जो वाहन स्वामी चुनाव के लिये वाहन उपलब्ध नहीं करा रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर करायी जा रही है। आज भी वाहन उपलब्ध न कराने वालों के खिलाफ एफआईआर करायेंगे।

Leave a Comment