क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक संपन्न..नाराज सदस्यों ने बैंठक का किया बहिष्कार
सहसवान।क्षेत्र पंचायत समिति सहसवान क्षेत्र प्रमुख कीर्ति यादव द्धारा विकासखंड कार्यालय पर एक लंबे अरसे बाद सदस्यों की बुलाई गई बैठक का नाराज सदस्यों ने बहिष्कार किया बैंठक में विगत बैंठक की कार्रवाई की पुष्टि की गई।
विकासखंड कार्यालय प्रांगण में क्षेत्र समिति प्रमुख कीर्ति यादव की अध्यक्षता में 1:30 बजे के लगभग गिनी चुनी कुर्सियों पर बैंठे क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान तथा समिति द्वारा बुलाए गए अधीनस्थ विभागों के कर्मचारियों के समक्ष बैठक प्रारंभ हुई बैठक में खंड विकास अधिकारी विजय कुमार गुप्ता द्धारा गत बैंठक कार्रवाई की पुष्टि की गई तथा समिति की आय व्यय का ब्यौरा पढ़कर सुनाया गया 22 विकास कार्यों का ब्यौरा पढ़कर विस्तार से बताया गयाlबैंठक का नाराज सदस्यों ने बहिष्कार किया उनको बैठने के लिए डाली गई कुर्सियां खाली पड़ी रहीl
बैंठक में उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह, पूर्व जिला पंचायत प्रमुख पूनम यादव,एडीओ पंचायत हेमेंद्र कुमार ,एडीओ आईएसबी सुरेश कुमार ब्लॉक प्रमुख पति विक्रांत यादव सलीम अहमद संदीप कुमार शर्मा के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्ति कार्यालय बाल विकास परियोजना कार्यालय सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण सहायक विकास अधिकारी एग्रीकल्चर विभागों के विभाग प्रमुख एवं अधीनस्थ उपस्थित थे।बैंठक का संचालन खंड विकास अधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने किया तथा अंत में बैठक में उपस्थित आगुन्तको का आभार प्रकट कियाl
रिपोर्ट – एस.पी सैनी