चंडीगढ़– Anil Vij व मनोहर लाल खट्टर की मुलाकात के बाद में जहां एक ओर केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम मनोहरलाल ने एक्स पर (ट्विीट) लिखा-ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, वहीं इसके जवाब में अनिल विज ने भी कहा- मैं भी दोस्तों का दोस्त, सब जानते हैं, दोस्ती ता उम्र निभाता हूं..।
निकाय चुनावों में भी भाजपा जीतेगी: Anil vij
एक्स पर पोस्ट यह दोनों ट्वीट राजनीतिक चर्चा का कारण बने हुए हैं। दो दिग्गज जब दोस्ती को आधार बना इस तरह के सार्वजनिक संदेश दें तो चर्चाएं पैदा होना स्वाभाविक ही है। केंद्रीय मंत्री व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल होली के खास मौके पर हरियाणा भाजपा के दिग्गज नेता और ऊर्जा, श्रम व परिवहन मंत्री अनिल विज से मिलने पहुंचे थे।
दोनों नेताओं की लंबी गुफ्तगू चली साथ ही लंबी मुलाकात में विस्तार से चर्चा के बाद चल रहीं चर्चाओं पर भी विराम लग गया है शुक्रवार को होली के दिन केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम मनोहरलाल पार्टी कार्यालय अंबाला छावनी पहुंचे। जहां पर होली मिलन कार्यक्रम रखा गया था।
Anil Vij ने भी तमाम सियासी मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी
छावनी के अलावा केंद्रीय मंत्री अंबाला शहर भी गए औऱ पार्टी पदाधिकारियों, नेताओं से मुलाकात की। Anil Vij से मुलाकात के बाद में मनोहरलाल ने ट्विीट किया-जिसमें उन्होंने बहुत ही कम शब्दों में शोले फिल्म के गीत की लाइन-ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे लिखा है। इसके लंबे और गहरे अर्थ हैं। एक घंटे से ज्यादा की मुलाकात और वार्ता के दौरान इशारों ही इशारों में सब कुछ समझा गए केंद्रीय मंत्री।
उधर, वरिष्ठ नेता और मंत्री Anil Vij ने भी तमाम सियासी मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी निकाय, चुनाव, विधानसभा चुनावों व उसके पहले सभी बातों पर खुलकर अपनी बात रखी। विज ने भी ट्विीट का जवाब ट्विीट से दिया और लिखा-मैं भी दोस्तों का दोस्त हूं, सब जानते हैं, सब जानते हैं दोस्ती ता उम्र निभाता हूं।
कुल मिलाकर दोनों नेताओं की मुलाकात के कईं तरह के अर्थ निकाले जा रहे हैं। यहां पर उल्लेखनीय है कि गत दिनों मंत्री Anil Vij द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए अफसरों की मनमानी, अफसरों के तबादले उनके कहने के बाद भी नहीं होने, कुछ लोगों द्वारा चुनाव में उनकी खिलाफत करने के बावजूद पार्टी हाईकमान द्वारा उन पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर आपत्ति की थी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा एक्शन नहीं लिए जाने और व्यस्त कार्यक्रमों को लेकर बातों ही बातों में उडऩखटोले में उडऩे को लेकर बयान दिया था। दूसरी ओर उन्होंने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली और लोक गायक राकी मित्तल पर कसौली में महिला द्वारा कथित केस दर्ज कराए जाने के बाद मामले में क्लीन चिट मिलने तक पार्टी हित में बडौली के इस्तीफे की मांग कर दी थी।
जिसके बाद में बयानबाजी किए जाने का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने लिखित में नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा था। कारण बताओ नोटिस का जवाब भी मंत्री और वरिष्ठ नेता अनिल विज ने दे दिया है।