निकाय चुनावों में भी भाजपा जीतेगी: Anil vij

चंडीगढ़- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन मंत्री Anil vij ने बुधवार को कहा कि प्रदेश के लोगों ने मन बना लिया है कि केंद्र में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है और प्रदेश में भी तथा नगर निकाय में भी भाजपा को ही जितायेंगे ताकि बिना रोक-टोक के विकास किए जा सके। विज ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस सहित सभी राष्ट्रीय पार्टियों और प्रादेशिक पार्टियां मैदान छोड़कर भाग गयी हैं।

झुकेगा नहीं… पुष्पा अंदाज में दिखे Anil Vij, बढ़ा रहे CM नायब सैनी की मुश्किल

 

 

 

Anil vij अब आप के दीए में तेल खत्म हो चुका

उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा कि भाजपा की लोकप्रियता से घबराकर इन पार्टियों ने अपने चुनाव निशान पर उम्मीदवारों को खड़ा भी नहीं कर सकी। उन्होंने दिल्ली में मुख्यमंत्री के कार्यालय से शहीद भगत सिंह और बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर हटाये जाने को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि ‘आम आदमी पार्टी (आप) और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी बिना मतलब के मुद्दे उठा उठा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुये कहा, “अब आप के दीए में तेल खत्म हो चुका और अब यह बुझ चुका है। ”

Leave a Comment