नई दिल्ली। अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप के द्वीप अब सौर ऊर्जा से जगमग होंगे। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री Amit Shah ने द्वीप विकास एजेंसी की सातवीं बैठक में इन द्वीप समूहों में सभी घरों को शत-प्रतिशत सौर ऊर्जा से लैस करने पर जोर दिया।
Amit Shah ने कहा कि सोलर पैनल के साथ-साथ पवन चक्कियों के जरिये इन द्वीप समूहों को ऊर्जा के लिए आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। उन्होंने नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से दोनों द्वीप समूहों में ‘पीएम सूर्य घर’ योजना के तहत सभी घरों में सौर ऊर्जा के पैनल लगाए जाने को कहा।
दिल्ली से दूर, मगर हमारे दिल के पास हैं: Amit Shah
अमित शाह ने कहा कि ये द्वीप भले ही दिल्ली से दूर हों, मगर हमारे दिल के पास हैं और यहां के आधारभूत ढांचे का विकास और पर्यटन सुविधाएं बढ़ाना मोदी सरकार की प्राथमिकता में है। उनके अनुसार मोदी सरकार इन द्वीपों की संस्कृति और विरासतों का संरक्षण करते हुए यहां विकास कार्यों को गति दे रही है।