उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर विकास कार्यों की लगी प्रदर्शनी मेला
मुख्य अतिथि प्रेम स्वरूप पाठक ने प्रदर्शनी मेले का फीता काटकर किया उद्धघाटन,तथा लाभान्वित लोगों को आवास की चाबी तथा प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,
सहसवान(बदायूं)उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सेवा सुशासन और सुरक्षा को समर्पित भाजपा सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर प्रदेश तथा केंद्र सरकार की जनता को समर्पित विकास योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार प्रसार के लिए सहसवान विधानसभा क्षेत्र के सहसवान तहसील कार्यालय के प्रांगण में सरकार की योजनाओं से लाभान्वित चयनित लोगों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक तथा विकासखंड ब्लॉक प्रमुख पति तथा वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष गुप्ता द्वारा योजनाओं के प्रमाण पत्र तथा आवासो की चाबी देकर सम्मानित किया गया तथा योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए दो दर्जन से ज्यादा स्टॉल लगाए गए तथा मेले में पहुंचे लोगों को प्रदेश सरकार की विकास योजना की जानकारी से रूबरू कराया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक ने कहा कि भाजपा की कथनी करनी में कोई फर्क नहीं है प्रदेश सरकार के योग्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने अपने कुशल नेतृत्व मैं प्रदेश के नीचे के पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पहुंचने का प्रयास किया गया जिसमें सरकार पूर्ण रूप से सफल साबित हुई उन्होंने कहा की पूर्व की सरकार विकास कार्यों का ढिंढोरा तो पीटती थी परंतु पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ नहीं मिल पाता था भाजपा सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को योजना का लाभ उसके बैंक में खुले खाते के माध्यम से संपूर्ण पैसा पहुंचाया जाता है।

गौरतलब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार के सेवा, सुशासन और सुरक्षा को समर्पित 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सहसवान तहसील परिसर में आयोजित मेला/प्रदर्शनी लगाई गई तथा योजनाओं का लाभ नीचे के पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को दिलाए जाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। तथा प्रचार सामग्री भी प्रदर्शनी में पहुंचे लोगों को वितरित की गई जिसमें सरकार की योजनाओं का पूर्ण लेखा जोखा दर्ज हैं।

प्रदर्शनी में सबसे ज्यादा भीड़ कृषि विकास फार्मर आईडी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहसवान यूपी भारत ग्रोथ स्वामित्व योजना पशु चिकित्सालय सहसवान बेसिक शिक्षा विभाग महिलाओं को मिला सम्मान खाद्य रसद विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अलावा पशुओं की बीमारी की रोकथाम तथा उनके उपचार के विशेष प्रदर्शनी लगाई गई कृषि विकास फार्मर आईडी द्धारा किसानों को खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार द्वारा 19 सम्मान निधि किस्तों का संपूर्ण पैसा मिले किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता इंजीनियर मयंक गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में पहुंचकर उपस्थित अधिकारी से क्षेत्र में विभाग द्वारा लापरवाही से किया जा रहे कार्यों पर तत्काल रोक लगाई जाने के साथ ही शीघ्र से शीघ्र गुणवत्ता परक तथा समय अवधि में कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा विधायक प्रेम स्वरूप पाठक ने प्रदर्शनी तथा मेले के मुख्य द्वार पर लगे फीते को काटकर प्रदर्शनी तथा मेले का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सहसवान प्रेमपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष/दहगवां ब्लॉक प्रमुख पति सुभाष गुप्ता सहसवान पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो अनुज माहेश्वरी, जिला संयोजक सोशल मीडिया अनुराग दीक्षित, पूर्व विधानसभा संयोजक प्रदीप चौधरी , अवढर शर्मा सुभाष गौड़,मनीष माहेश्वरी, अध्यक्ष नगर पंचायत रुदायन पति मुरली मनोहर गुप्ता ,दहगवां अध्यक्षा पार्वती राणा ,भाजपा नेता मयंक गुप्ता जिला पंचायत सदस्य कुलदीप गुप्ता,मंडल अध्यक्ष गण पीयूष माहेश्वरी,वीरपाल यादव परमवीर शाक्य ललतेश ठाकुर,राजीव शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद डॉ राजेश कुमार उपमुख पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर कर्मवीर राजसिंह नायब तहसीलदार अनंगराज सिंह पूर्ति निरीक्षक भदेश्वर दयाल खंड विकास अधिकारी सहसवान सतीश कुमार खंड विकास अधिकारी दहगवां प्रवीण कुमार झां बाल विकास परियोजना अधिकारी ओम प्रकाश विमल दहगवां बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमंतो देवी बेसिक शिक्षा विभाग से शिक्षक राजन गुलाटी राजन यादव एआरसी जमील अहमद विभिन्न विभागों के अधिकारी अधीनस्थ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इंडिया)