Amroha:किसी भी स्थिति में जनपद की रैंकिंग टॉप 5 से विगड़ी तो बख्सा नहीं जाएगा कार्यवाही के लिए तैयार रहें *

Amroha जिलाधिकारी ने किया विकास कार्यों से संबंधित माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में जनपद की रैंकिंग की समीक्षा खराब रैंकिंग वाले विभागीय अधिकारियों को जिलाधिकारी ने दिया कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश *

*सभी विभागीय अधिकारी लक्ष्य के अनुसार विकास कार्य को आगे बढ़ाएं किसी भी स्थिति में Amroha की रैंकिंग टॉप 5 से विगड़ी तो बख्सा नहीं जाएगा कार्यवाही के लिए तैयार रहें *

Table of Contents

Whatsapp Group join
Please Join Whatsapp Channel
Please Join Telegram channel

किसी भी स्थिति में Amrohaकी रैंकिंग खराब ना हो अन्यथा विभागीय अधिकारी जवाब देह होंगे जिला अधिकारी 

 

 

Amroha जिलाधिकारी  राजेश कुमार त्यागी जी की अध्यक्षता में Amroha कलक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यों से संबंधित माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में विभागीय जनपद रैंकिंग की सभी विभागों अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कृषि ग्राम विकास बेसिक शिक्षा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य नगर विकास गरीबी उन्मूलन पंचायती राज प्राथमिक शिक्षा पशुधन लोक निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों से संबंधित रैंकिंग की समीक्षा किया । जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों की रैंकिंग खराब हो हुई है उनको कारण बताओं नोटिस जारी किया जाए । \

 

Amroha  मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में किसी भी स्थिति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

Amroha
Amroha

अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण से गड्डा मुक्ति कितने किलोमीटर करनी थी कितनी कर दी गयी जानकरी लेने पर सन्तोष जनक जवाब न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की । कराई गई रोड के निर्माण की 03 सदस्यों की कमेटी बनाकर सत्यापन किये जाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी को 14 वे वित्त आयोग 5 वे वित्त आयोग व्यक्तिगत शौचालय में रैंकिंग पिछड़ी होने पर नाराजगी व्यक्त की और प्रगति सुधार किए जाने की हिदायद दी। बेसिक शिक्षा विभाग की ऑपरेशन कायाकल्प ऑपरेशन निपुण मध्यान भोजन में पिछले रैंकिंग से पिछड़े होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कठोर कार्रवाई किये जाने के हिदायत दी ।

 

 

Amroha मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को अंडा उत्पादन में लक्ष्य सापेक्ष प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की

निराश्रित गोवंश में पिछड़ी रैंक एक   से 16 पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अभियान चला कर छूटे हुए पशुओं को संबंधित गौशाला में शिफ्ट किया जाए जो भी अस्थाई गौशालय बनाई गई हैं उनको चालू किया जाए पशुओं को अभियान चलाकर सुपर्द किया जाए। खादी ग्राम उद्योग विभाग की समीक्षा करते हुए कितने प्रकरण है जो लंबित हैं स्वीकृत आवेदन के सम्बंध में संतोष जनक जवाब न मिलने पर कड़ी नाराज की व्यक्त की और को सभी प्रकरणों को अगली वैठक तक निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की खराब रैंकिंग पर निर्देश देते हुए

 

 

Amroha  ट्रांसफार्मर जो खराब है उनको बदलने का काम समय से किया जाए

Amroha
Amroha

विद्युत की सप्लाई बढ़ाया जाए जो तार टूटे हुए हैं उनको सही कराया जाए विद्युत की सप्लाई निर्धारित घंटे के अनुसार किया जाए । जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की सूचना सभी विभाग ठीक से फीड करें फीड की गई सूचना के पुख्ता साक्ष्य हो। गलत फीड करने पर कार्यवाही के लिए तैयार रहें । उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी गंभीरता से अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और कार्यों पर कार्य करें किसी भी स्थिति में जनपद की रैंकिंग टॉप फाइव से नीचे होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी साथ ही साथ शासन को भी पत्र लिखा जाएगा।

 

एआरटीओ कार्यालय में लगी भीषण आग,रिकॉर्ड रूम में हुआ भारी नुकसान फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची

 

Amroha किसी भी स्थिति में जनपद की रैंकिंग बिगड़नी नहीं चाहिए

टॉप फाइव के अंदर सभी विभागों को रहना होगा । कहा की आप विभागीय अधिकारी हैं आप किस प्रकार अपने लक्ष्य को और विकास कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं यह आपकी जिम्मेदारी है। जनपद की रैंकिंग बिगड़नी नहीं चाहिए ।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला वन अधिकारी जिला अर्थ एवम संख्या अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment