fbpx

Amroha:राष्ट्रीय राजमार्ग पर सख्ती:अवैध कट बंद, सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, रिफ्लेक्टर संकेत अनिवार्य

Amroha  राष्ट्रीय राजमार्ग के अवैध कटों को बंद किया जाए आवश्यक जगह पर रिफ्लेक्टर संकेत और सीसीटीवी कैमरे लगाया जाए – जिलधिकारी

Amroha जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक पुलिस अधीक्षक श्री कुँवर अनुपम सिंह जी की उपस्थिति में आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व में हुई बैठक मे दिये गये निर्देश के अनुपालन की समीक्षा कर आवश्यक जानकारी लेकर सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिए।

Amroha जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी श्री बृजेश कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रीट वेंडर के लिए स्ट्रीट जोन चिन्हित कर बनाया जाए ।

Amroha जिलाधिकारी ने NHI प्रतिनिधि को निर्देश दिए की जो हाइवे में अवैध कट हैं उनको बन्द किया जाय

विसेष ध्यान देकर यह कार्य किया जाय यदि कोई दुर्घटना हुई तो जिम्मेदारी फ़िक्श कर कठिन कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। pwd द्वारा स्पीड ब्रेकर आवश्यक जगह पर लगाया जाए जो दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र हैं अधिशासी अभियंता pwd उनको मौके पर देखें और आवश्यक कार्यवाही करें।

Amroha आवश्यक जगहों पर रेफ़लक्टर संकेतक ब्रेकर प्राथमिकता से लगे हों यह सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि
बच्चों की सुरक्षा से कोई भी खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए स्कूलों में जो बस चल रही हैं उनके सभी मानक हों यह देख लिया जाय फिटनेस ठीक हो । कहा कि रोड के किनारे के जो विद्यालय हैं

Amroha News:भाकियू नेता पर हमला, एससी एक्ट में मुकदमा दर्ज

Amroha जनपद में वहां पर स्पीड ब्रेकर प्राथमिकता के साथ होने चाहिए ।

पुलिस अधीक्षक श्री कुँवर अनुपम सिंह जी ने कहा कि जो सड़क पर हॉट स्पॉट हैं परिवहन अधिकारी और पुलिस अधिकारी अगली वैठक तक विजिट कर कार्यवाही करा दें ।

कहा कि NHI द्वारा प्राथमिकता के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर उच्च गुणवत्ता के cc tv कैमरे लगाए जाय । ओवर स्पीडिंग के कैमरे भी लगाया जाए अवैध कट जंहा जंहा पर हैं सभी कट बन्द कराया जाय यह कार्य प्राथमिकता से हो जाए। कहा कि कोई घटना हुई तो जिम्मेदारी फ़िक्श की जाएगी । यदि अगली वैठक तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री बृजेश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री माया शंकर यादव जी अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार अधिशासी अभियंता pwd संभागीय परिवहन अधिकारी श्री महेश कुमार शर्मा जी सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य श्री अनिल कुमार जग्गा जी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment