Amroha समाजवादी पार्टी विधानसभा इकाई द्वारा पीडीए का हुआ नेहरू मेमोरियल इंटर कॉलेज ढबारसी में कार्यक्रम –सामाजिक न्याय आरक्षण बेरोजगारी ,महंगाई, जातीय जनगणना और स्थानीय मुद्दों पर हुई चर्चा- पीडीए कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष हसनपुर कैशर प्रवेज ने बताया
Amroha में 10वीं कक्षा की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की
Amroha वर्तमान सरकार शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार की बात न कर सिर्फ जाति धर्म की राजनीति कर रही है ।
उन्होंने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी द्वारा पीडीए को एकजुट करने का निर्देश को मानते हुए लगातार पिछडे ,दलित, अल्पसंख्यकों तथा पीड़ित समाज को साथ मिलकर कार्य किया गया है । जिसके परिणाम स्वरुप समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक 37 सीटे जीतकर देश की नंबर तीन की पार्टी बनने में सफलता प्राप्त की है। समाजवादी पार्टी लगातार पिछड़ो,किसानो,
अल्पसंख्यकों नौजवानों, दलितों,मजदूर , आदि के हित की आवाज उठा रही है। समाजवादी पार्टी के के पास डॉक्टर राम मनोहर लोहिया बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की विचारधारा और नेताजी मुलायम सिंह यादव के संघर्ष की विरासत है।विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रही है।

Amroha आज भी संघर्ष जारी है।
जातीय जनगणना के माध्यम से हर एक की समानुपातिक भागीदारी निश्चित हो सकेगी।बैठक के दौरान सामाजिक न्याय, आरक्षण, बेरोजगारी, महंगाई ,जनगणना और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष कैशर प्रवेश चौधरी, जिला महासचिव चंद्रपाल सैनी ,
अकील अहमद ,खान चंद खड़कवंशी, प्रीतम सिंह ,अफलातून नेताजी, अंसार अब्दुल चौधरी ,(प्रधान), जाकिर (प्रधान) ,करतार सिंह, बाबू सिंह, राजकुमार सिंह, जय सिंह खड़कवंशी, चमन अहमद, दिलशाद अहमद ,जोगिंदर सिंह ,मनोज गुर्जर, सुरेंद्र शर्मा ,दीपक शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।