Amroha News:दस करोड़ से होगा सैदनगली का विकास

Amroha दस करोड़ से होगा सैदनगली का विकास” अमरोहा,SAMAR INDIA, Bharat Singh,28 september 2024- अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सैदनगली, जनपद अमरोहा नगर पंचायत सैदनगली सभागार में समस्त सम्मानित सभासदगणों की …

Read more

Amroha News:दस करोड़ से होगा सैदनगली का विकास

Amroha दस करोड़ से होगा सैदनगली का विकास”

अमरोहा,SAMAR INDIA, Bharat Singh,28 september 2024-
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सैदनगली, जनपद अमरोहा नगर पंचायत सैदनगली सभागार में समस्त सम्मानित सभासदगणों की उपस्थिति में बोर्ड की मीटिंग आहूत की गयी।

Amroha मीटिंग का संचालन श्रीमती अनुकृति चौधरी

अध्यक्षा एवं श्री सलिल भारद्वाज, अधिशसी अधिकारी द्वारा किया गया उक्त मीटिंग में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना की संस्तुतियों से नगर के विकास कार्य सड़क, नाला/नाली, एवं सौन्दर्गीकरण कार्य, 15वें वित की संस्तुतियों से प्राप्त धनराशि से वाटर ट्रीटमेंट प्लान्ट,

नगर के मुख्य चौराहों पर फैन्सी लाईटों का अधिष्ठापन कार्य तथा नगर की शिकायतों को प्राथमिकता से लेते हुए त्वरित निस्तारण करने पर विचारोपरान्त सर्व सम्मिति से प्रस्ताव पास किया गया।

Amroha news:दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद मिठाइयाँ, सरसों का तेल,फास्ट फूड आदि खाद्य पदार्थों के प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही

उक्त बोर्ड मीटिंग में  अभिनव कौशिक, नगर स्वच्छता प्रेरक, समस्त सम्मानित सभासदगण, लिपिकगण,  दिनेश कुमार व श्री विनय किशोर एवं समस्त पंचायत स्टाफ उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *