amroha-news-today अमरोहा
घर के अंदर एक ही कमरे में सो रहे सात व्यक्तियों में से पांच की मौत,
दो की हालत गम्भीर अस्पताल में भर्ती,
एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से गांव में मचा कोहराम
मौके पर पहुंचे जिले के आला अधिकारियों जांच पड़ताल में जुटे
कल शाम 8 बजे खाना खाकर कमरे में थे सोए थे सभी,
24 घंटे बाद घर से कोई नहीं निकलने पर पड़ोसी ने घर का दरवाजा तोड़ कर शवो को निकाला बाहर
दम घुटना माना जा रहा मौत का करण,
अमरोहा के थाना सैदनगली ढक्का गांव का मामला ।।
पद्मभूषण उस्ताद राशिद हुसैन को किया सुपुर्द-ए-खाक,कोलकाता में हुआ था निधन