fbpx

Amroha news:दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद मिठाइयाँ, सरसों का तेल,फास्ट फूड आदि खाद्य पदार्थों के प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही

SAMAR INDIA ,Amroha,Bharat Singh.27 september 2024,आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अमरोहा के सहायक आयुक्त(खाद्य) विनय कुमार के द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर निर्माण एवं विक्रय किये जा रहे

Amroha news:जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना की खराब प्रगति पर 02 सबसे खराब आशा को हटा कर निर्देश दिए ।

Amroha दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद मिठाइयाँ, सरसों का तेल,

मयूनीज, आटा, दालें, बेसन, अनाज, नमकीन, मसालों हल्दी पिसी एवं साबुत, फास्ट फूड आदि खाद्य पदार्थों के प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही हेतु मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर दी,

जो सम्पूर्ण Amroha जनपद में प्रवर्तन कार्यवाही कर रही है। इसके क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुये जनपद के विभिन्न स्थानों पर कुल 12 खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रह कर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेज दिये गये।

टीम के द्वारा गजरौला चैपला से दूध सप्लायर बलराम सिंह से दूध का नमूना, मौहल्ला चैक तहसील रोड अमरोहा से दूध विक्रेता नसीम अहमद से मिश्रित दूध का नमूना, बिजनौर रोड अमरोहा से दूध सप्लायर नन्दकिशोर से मिश्रित दूध का नमूना,

कैलसा फाटक से ओम कन्फेक्शनरी से बर्फी का नमूना, कैलसा बार्डर पर स्थित गणेश मिष्ठान भण्डार से बेसन के लड्डू का नमूना, ग्राम पांयती कलां से दूध सप्लायर रिहान से मिश्रित दूध का नमूना, ग्राम कांकर सराय से किराना दुकान से मैदा का नमूना,

Amroha हसनपुर क्षेत्र से अरहर दाल, मिश्रित दूध, स्टैण्डर्डराज्ड मिल्क का नमूना संग्रह किया गया।

Amroha news:दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद मिठाइयाँ, सरसों का तेल,फास्ट फूड आदि खाद्य पदार्थों के प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही
Amroha news:दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद मिठाइयाँ, सरसों का तेल,फास्ट फूड आदि खाद्य पदार्थों के प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही

टीम के द्वारा संग्रहीत सभी नमूनों को जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेज दिये गये है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग Amroha आगामी नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली त्यौहारों के दृष्टिगत जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के दृष्टिगत सर्तकतापूर्वक अभिसूचना तैयार कर मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये तत्पर है।

छापामार टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री हरीन्द्र सिंह एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अरविन्द कुमार, श्री विपिन कुमार, श्री कुलदीप कुमार दीक्षित एवं श्री राकेश कुमार शामिल रहें।

Leave a Comment