Amroha News:नियम जारी 18 वर्ष से कम उम्र के छात्र-छात्रा गाड़ी या स्कूटी से विद्यालय न आयें

Amroha News 18 वर्ष से कम उम्र के छात्र-छात्रा गाड़ी या स्कूटी से विद्यालय न आयें और 18 वर्ष के छात्र-छात्राऐं बाईक या स्कूटी से…

Amroha News 18 वर्ष से कम उम्र के छात्र-छात्रा गाड़ी या स्कूटी से विद्यालय न आयें और 18 वर्ष के छात्र-छात्राऐं बाईक या स्कूटी से आ रहें तक वह हेलमेट अवश्य लगायें।

Amroha Newsजिलाधिकारी  राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कहा कि जो सरकार द्वारा कानून बनाये गये है, वह हमारे लिये और हमारे के परिवार की सुरक्षा के लिये ही है, हमें उन नियमों का पालन करना चाहिये।

अमरोहा, 31 अक्टूबर, 2023
जिलाधिकारी  राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जो सरकार द्वारा कानून बनाये गये है, वह हमारे लिये और हमारे के परिवार की सुरक्षा के लिये ही है, हमें उन नियमों का पालन करना चाहिये। जिलाधिकारी ने कहा कि हाईवे पर जो भी अबैध कट हैं उन्हें तत्काल सही कर दिये जायें, अबैध कट भी प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है। उन्होनें वाहनों की फिटनेस के लिये आवश्यक मानक पूर्ण कराने के निर्देश सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को दिये।

 

 

 

Amroha News जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा

Amroha News
Amroha News

सड़क सुरक्षा को प्रभावी बनाया जाये। हम सभी को मिलकर सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होना चाहिए, और अपने बच्चों को भी यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देनी चाहिए। तभी लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सकेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिये अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिये कि जनपद में जो भी अनरजिस्टर्ड और एक्पायर रजिस्टेªशन वाले वाहनो पर सघन चेकिंग कर पकड़ा जाये।

 

 

Mohammed Shami :मोहम्मद शमी की दिल को छूने वाली दास्ताँ

 

Amroha News जिलाधिकारी ने सभी विद्यालय प्रबंधकों को निर्देश दिए

Amroha News
Amroha News

की 18 वर्ष से कम उम्र के यदि कोई छात्र-छात्रा गाड़ी या स्कूटी से आ रहा है तो उसका एक नोटिस उनके घर अवश्य भिजवाएं और 18 वर्ष से अधिक जो छात्र-छात्राएं बाईक या स्कूटी से आ रहे हैं तो वह हेलमेट अवश्य लगायें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करें। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गन्ना वाहन ओवरलोड न हो और मिल के गेट पर यह आवश्य चेक करें कि कोई वाहन चालक शराब पीकर तो वाहन नही चला रहा है।

सभी बैलगाड़ी, ट्रक और ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगे ताकि कोहरे में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने चीनी मिल के प्राधिकारियों को निर्देश दिए कि चीनी मिल के बाहर जितनी दूर तक लाइन लगती है वहां तक लाइट की व्यवस्था अवश्य करें।

 

Amroha News उन्होंने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए की डार्क स्पॉट पर ध्यान दें गड्ढे ठीक करें

Amroha News
Amroha News

किसी प्रकार की लापरवाही न करें ,उन्होंने कहा बाढ़ क्षेत्र में जो सड़के टूट गई थी उन्हें ठीक करायें उन्होंने एनएच-24 को निर्देश दिए कि चौधरपुर और जहां-जहां जो पानी भरा हुआ है इसका स्थाई समाधान करायें और नेशनल हाईवे पर रात्रि में लाइट अवश्य जले। ट्रैफिक पुलिस की उचित व्यवस्था हो जो भी यातायात के नियम है उनका पालन अवश्य करायें। स्कूलों में पार्किंग की उचित व्यवस्था हो

 

 

UP Government Scheme 2023:यूपी सरकारी योजना 2023 , पात्रता ,आवेदन प्रिक्रिया एवं जानकारी

 

 

उन्होंने कहा कि दिनांक 01 नवंबर 2023 से 30 नवंबर, 2023 तक सड़क सुरक्षा यातायात माह मनाया जाएगा जिसमें विद्यालयों में भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन पेंटिंग्स, रंगोली आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाए।

इस अवसर पर पी0डी0डी0आर0डी0ए0, क्षेत्राधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, ए0आर0टी0ओ0, अधिशासी अधिकारी न0पा0प0 अमरोहा सहित अन्य अधिकारी एवं परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *