Amroha News:अमरोहा में बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया ताजिया, दो दर्जन से अधिक लोग झुलसे

Amroha News:Amroha में बड़ा हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया ताजिया, दो दर्जन से अधिक लोग झुलसे
Amroha News:अमरोहा जिला के पतेई खालसा गांव में शनिवार को निकाला गया ताजिया हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. इस हादसे में झुलसकर दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं और कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.Amroha
हादसा Amroha के पतेई खालसा में हुआ।
पुलिस के अनुसार पतेई खालसा के आसपास के ग्रामीण ताजिया को लेकर नीलखेड़ी गांव स्थित कर्बला पर जा रहा था. उस समय ताजिया हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों के झुलसे ने की सूचना है. हादसा होने के करीब एक घंटे बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची थी, तब तक लोग घायलों को बाइक से अस्पताल लेकर चले गए.
स्वास्थ्य सम्बबन्धित जानकारी के लिए क्लिक करें
दमकल विभाग की एक गाड़ी डेढ़ घंटे बाद पहुंची, तब तक आग पूरी तरह से बुझ गई थी. दमकल कर्मियों ने बुझी हुई आग को बुझाया है. सूचना मिलते जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
लखनऊ में ताजिया में लगी आग
इससे पहले लखनऊ पुलिस आयुक्तालय के अलीगंज थाना क्षेत्र में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर एक ताजिया में आग लग गयी. इस घटना में एक युवक झुलस गया जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अलीगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नागेश कुमार उपाध्याय ने बताया
कि मड़ियांव से आ रहा ताजिया रेलवे क्रासिंग के पास हाईटेंशन तार से छू गया जिसके कारण ताजिये में आग लग गयी. उन्होंने बताया कि इस हादसे में झुलसे एक युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी पहचान पुरनिया इलाका निवासी रिंकू के रूप में हुई है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.