Amroha प्रमोद सागर संवाददाता समर इंडिया ढवारसी —+
समाजवादी पार्टी कैप कार्यालय हसनपुर में श्री काशीराम जी के 19 वे परिनिर्वाण दिवस पर कांठ विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।उन्होंने कहा कि काशीराम जी ने अपना पूरा जीवन समाज के वंचित , शोषित, और पिछड़ा वर्ग के अधिकारों की लड़ाई में समर्पित कर दिया। उन्होंने हमें सिखाया कि जब तक समाज का आखिरी व्यक्ति आगे नहीं बढ़ेगा तब तक तरक्की अधूरी रहेगी। उनके विचार , संघर्ष और त्याग हम सबके लिए प्रेरणा हैं। हम सबको उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लें,ताकि समाज में समानता ,भाईचारा और न्याय कायम रह सके।
Read more – Amroha : झूठे केस में फंसाने की धमकी से परेशान युवक ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

19 वे परिनिर्वाण निर्माण दिवस के मौके पर हसनपुर विधानसभा अध्यक्ष कैसर परवेज चौधरी, पूर्व विधायक प्रीतम सिंह, खान चंद खड़कवंशी ,युसूफ कुरैशी ,बदर कुरैशी जफर जुरीद ,कासिम मकरानी , जितेंद्र यतेंद्र गौड़, रूबी कौसर, मलखान प्रधान जी नासिर प्रधान ,संदीप गुर्जर ,संदीप त्यागी ,संजीव त्यागी ,शहनावाज अंसारी ,जावेद जड़तब,आरिफ अख्तर, युसूफ प्रधान ,विजेंदर प्रजापति , जुल्फिकार , फहीम कुरैशी ,कार्यक्रम की अध्यक्षता फारूक प्रधान व संचालन नवल किशोर ने किया।

