amroha-news ढवारसी/सैद नगली : 2 दिन से लापता युवक/ युवती के शव गांव के ही पास पेड़ पर लटके मिले

समर इंडिया के लिए प्रमोद सागर की रिपोर्ट amroha-news यूपी के जनपद अमरोहा थाना सैद नगली के गांव सैदरा मिलक में एक लड़की और लड़के का आम के पेड़ लटके …

Read more

amroha-news ढवारसी/सैद नगली : 2 दिन से लापता युवक/ युवती के शव गांव के ही पास पेड़ पर लटके मिले

समर इंडिया के लिए प्रमोद सागर की रिपोर्ट

amroha-news यूपी के जनपद अमरोहा थाना सैद नगली के गांव सैदरा मिलक में एक लड़की और लड़के का आम के पेड़ लटके हुए मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैलगई सैदरा मिल्क के रहने वाले राजू पुत्र मुनेश उम्र 23 वर्ष और गांव की ही रहनें वाली लडकी शाहदरा मिल्क उम्र 20 वर्ष 2 दिन से लापता थे

amroha-news ढवारसी/सैद नगली : 2 दिन से लापता युवक/ युवती के शव गांव के ही पास पेड़ पर लटके मिले

 

amroha-news आज सुबह करीब 7:00 बजे जब खेत मालिक बलुआ अपने खेत को देखने के लिए आया

तो जब उसने अपने आम के पेड़ पर नजर से देखा तो  दोनों आम के पेड़ पर लटके हुए दिखे जैसे ही उसने सूचना गांव में दी तो यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और मौके पर आसपास के गांव के लोग देखने के लिए खेत की ओर दौड़ पड़े जहां पर यह दोनों आम के पेड़ पर लटके हुए थे।

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

 

amroha-news पुलिस की मौजूदगी में उन दोनों को उतार लिया गया ।

बताया जाता है कि मुनेश के तीन पुत्रों में यह बीच-बीच वाला लड़का था जिसकी उम्र 23 वर्ष है।विनोद कुमार के तीन पुत्र और एक पुत्री थी जिसका नाम माया काल्पनिक नाम था । ग्रामीण से बातचीत करने पर ग्रामीणों ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है। इधर लड़की की गोद भराई रस्म हुई पूरी उधर लड़की गोद भराई की संपत्ति लेकर प्रेमी के साथ हुई फरार

amroha-news

जबकि लड़के वाले लड़की वालों पर आरोप लगा रहे थे कि इस घटना में लड़की वालों की साजिश हो सकती है। पुलिस ने दोनों सवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्यवाही की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *