उत्तर प्रदेश
पुलिया बंद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पुलिया बंद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हसनपुर। ग्रामीण ने उप जिलाधिकारी को पत्र देकर बंद पड़ी पुलिया को खुलवाये जाने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव के पिपलोती खुर्द निवासी विक्रम पुत्र राम चरण सिंह का कहना है कि गांव के दबंगों ने पुलिया को बंद कर दिया है। जिससे बरसात का पानी कई लोगों के घरों में घुस जाता है। उसका कहना है कि अनेकों बार संबंधित अधिकारियों से इस मामले में शिकायत की गई है।
लेकिन इस ओर को ध्यान नहीं दिया गया है। घरों में बरसात का पानी घुसने से संक्रमण रोगों के फैलने की भी आशंका बनी हुई है। ग्रामीण ने एसडीएम से पुलिया को खुलवाने के बाद इसे बंद करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।