Amroha News:विधायक महेंद्र सिंह खड़कवंशी ने ढवारसी में प्रेम फिटनेस प्वाइंट का किया उद्घाटन

SAMAR INDIA.Amroha,PRAMOD SAGAR -क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़कवंशी ने ढवारसी में -प्रेम फिटनेस प्वाइंट -(जिम) का उद्घाटन किया । प्रेम फिटनेस प्वाइंट में ,रनिंग मशीन ,चेस्ट मशीन, ट्रेडमिल मशीन,वेट लिफ्टिंग …

Read more

Amroha News:विधायक महेंद्र सिंह खड़कवंशी ने ढवारसी में प्रेम फिटनेस प्वाइंट का किया उद्घाटन

SAMAR INDIA.Amroha,PRAMOD SAGAR -क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़कवंशी ने ढवारसी में -प्रेम फिटनेस प्वाइंट -(जिम) का उद्घाटन किया । प्रेम फिटनेस प्वाइंट में ,रनिंग मशीन ,चेस्ट मशीन, ट्रेडमिल मशीन,वेट लिफ्टिंग मशीन आदि। इन मशीनों के माध्यम से शरीर को फिट रखा जा सकता है।

Amroha कहते हैं अच्छे स्वास्थ्य के लिए शरीर का फिट होना आवश्यक है

फिट शरीर तभी रहेगा जब शरीर का पसीना बाहर निकलेगा तभी शरीर ठीक बना रहेगा।जिम के माध्यम से अब हर युवा अपने शरीर को फिट रह सकता है क्योंकि फिट शरीर रखने के लिए कठिन व्यायाम आवश्यक है ।इसलिए स्वस्थ शरीर बनाने प्रत्येक दिन कम से कम 2 घंटे व्यायाम करना आवश्यक है जिससे शरीर ठीक-ठाक बना रहे व्यायाम से ही बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है।

Amroha News:विधायक महेंद्र सिंह खड़कवंशी ने ढवारसी में प्रेम फिटनेस प्वाइंट का किया उद्घाटन
विधायक महेंद्र सिंह खड़कवंशी ने ढवारसी में प्रेम फिटनेस प्वाइंट का किया उद्घाटन

Amroha News: अमरोहा डीएम एक्शन में .लेखपाल कानून गो, सीओ एसीओ को कलक्ट्रेट कार्यालय में बुलाकर, लगाई फटकार मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की दी हिदायद

Amrohaइस मौके पर प्रेम फिटनेस प्वाइंट के संचालक अंकित सागर,

हसनपुर ब्लाक प्रमुख मुदित गुर्जर, मंडल अध्यक्ष आदमपुर राजीव गोयल उर्फ राजू गोयल,जिला पंचायत सदस्य शीशराम सिंह ,विपिन सागर,संजय सागर ,अमित कुमार, निशापती पंडित जी ,अंकुर सिंह (संवाददाता), शिवयंत त्यागी, अक्की त्यागी,गंगाराम हितेश शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *