समर इंडिया अमरोहा
यूपी के जनपद Amroha में उर्वरकों की उपलब्धता, नियमानुसार वितरण और गुणवत्ता नियंत्रण हेतु संयुक्त कृषि निदेशक मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद, उप कृषि निदेशक Amroha , जिला कृषि अधिकारी, अमरोहा ने उर्वरक विक्रय केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया। जनपद में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, यूरिया के 227684 बैग्स, डी०ए०पी० के 36344 बैग्स तथा एन०पी० के० के 41460 बैग्स उपलब्ध है,
जोत के आकार से ज्यादा विक्रय करने पर 3 उर्वरक विक्रेताओं के लाईसेंस निरस्त कर दिये गये है, एक ही किसान को बार-बार अधिक उर्वरक विक्रय करने पर (फ्रीक्वेंट बायर्स) .2 लाईसेंस निलम्बित किये गये है एवं 6 विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किये गये है तथा पिछले साल की तुलना में इस वर्ष समान अवधि में अत्यधिक विक्रय करने वाले उर्वरक विक्रेताओं की भी जांच की जा रही है, जांचोपरान्त नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
जिला कृषि अधिकारी Amroha मनोज कुमार ने जनपद के किसानों से अनुरोध करते हुए कहा कि अत्यधिक यूरिया के प्रयोग से पौधे की वृद्धि अधिक होने के कारण कीट-रोग लगने की संभावना बढ़ जाती है और गन्ने की फसल में ब्यांत भी कम होता है। अतः संतुलित मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें।
Amroha : ई-लॉटरी के माध्यम से कृषि यंत्रों के लाभार्थियों का हुआ चयन
Amroha समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि यदि ओवररेटिंग, या कालाबाज़ारी की शिकायत आती है तो नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी, यदि किसी विक्रेता ने उर्वरक का डाईवर्जन किया तो उसके विरूद्ध F.I.R की जायेगी।

