Amroha News: अमरोहा डीएम एक्शन में .लेखपाल कानून गो, सीओ एसीओ को कलक्ट्रेट कार्यालय में बुलाकर, लगाई फटकार मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की दी हिदायद

Amroha जिलाधिकारी ने चकबंदी की शिकायतों का लिया संज्ञान, लेखपाल कानून गो, सीओ एसीओ को कलक्ट्रेट कार्यालय में बुलाकर, लगाई फटकार मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की दी हिदायद जिलाधिकारी …

Read more

Amroha News: अमरोहा डीएम एक्शन में .लेखपाल कानून गो, सीओ एसीओ को कलक्ट्रेट कार्यालय में बुलाकर, लगाई फटकार मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की दी हिदायद

Amroha जिलाधिकारी ने चकबंदी की शिकायतों का लिया संज्ञान, लेखपाल कानून गो, सीओ एसीओ को कलक्ट्रेट कार्यालय में बुलाकर, लगाई फटकार मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की दी हिदायद

जिलाधिकारी श्री मती निधि गुप्ता वत्स जी ने लगातार जनपद में मिल रही चकबंदी की शिकायतों को संज्ञान लेते हुए देर शाम जनपद के सभी चकबंदी लेखपाल कानून गो सीओ एसी ओ को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री बृजेश त्रिपाठी जी बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी की उपस्थिति में कलक्ट्रेट कार्यालय में बुलाकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाकर मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की चेतावनी दी। 

http://Amroha

Amroha जिलाधिकारी ने कहा कि यह पहली और अंतिम चेतावनी है 

Amroha News: अमरोहा डीएम एक्शन में .लेखपाल कानून गो, सीओ एसीओ को कलक्ट्रेट कार्यालय में बुलाकर, लगाई फटकार मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने की दी हिदायद
अमरोहा डीएम एक्शन में

 

सुधार करें अन्यथा बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा । जिलाधिकारी ने आदमपुर के कानून गो लेखपाल आजमपुर लेखपाल सहित सभी लेखपालों और कानून गो को जेल भेजने की हिदायत दी । जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि पूरी चैन को जेल भेजा जाएगा सुधार करें। सीओ और एसीओ को को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि न्यायालय में न्याय नहीं दिया जा रहा है कोर्ट खरीदी जा रही हैं 

 

Amroha news न्यायालय का मतलब यह नहीं है कि बिक जाना ।

 लगातार कंप्लेन आ रही हैं सुधार करें । जिलाधिकारी ने सीओ और एसीओ को भी जेल भेजने की हिदायत दी। कहा की जहां हैं वँहा पर ईमानदारी से कार्य करें कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए यह पहली और अंतिम चेतावनी हैं । इस अवसर पर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, एसीओ सीओ, कानून गो लेखपाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *