1500 से कम आबादी वाली पंचायतों में होने वाली आय से 05 गुना धनराशि देगी सरकार
ग्रामों के बेहतर विकास के लिए अधिक से अधिक ओएसआर अर्जित करें-जिलाधिकारी
Amroha 18 जुलाई, 2025, SAMAR INDIA
जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डिजिटल लाइब्रेरी, पंचायत प्रतिपूर्ति प्रोत्साहन योजना और पंचायत उत्सव भवन निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई।
Amrohaजनपद की 103 ग्राम पंचायतों में डिजिटल पुस्तकालय (बाल एवं किशोर पुस्तकालय) की स्थापना की जानी है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि लाइब्रेरी की स्थापना ऐसे स्थान पर की जाए जो बच्चों के लिए सुरक्षित हो और आवागमन के लिए आसान हो। उन्होंने कहा कि जहां पर लाइब्रेरी बनेगी उन पंचायत भवनों की सुरक्षा सुनिश्चित कर ली जाए।
Amroha में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता- जिलाधिकारी
पंचायत भवन के दरवाजे, खिड़की बाउंड्री वॉल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं जांच कर दुरुस्त कर ली जाए। उन्होंने सभी पंचायत भवनों में सीसीटीवी लगाने की बात कही। जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम क्रय की जाने वाली किताबों हेतु कमेटी गठित की गयी है, जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं 02 विशेष आमंत्रित सदस्य सम्मिलित हैं।
Amroha जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल पुस्तकालय (बाल एवं किशोर पुस्तकालय) स्थापित किये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद की 103 ग्राम पंचायतों में डिजिटल पुस्तकालय (बाल एवं किशोर पुस्तकालय) की स्थापना प्रथम चरण में की जानी है,
जिसमें विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना की जानी है, जिस हेतु प्रति डिजिटल पुस्तकालय की स्थापना हेतु 04 लाख रूपये की धनराशि शासन से अवमुक्त की जानी है, जिसमें 02 लाख रूपये में से 01.30 लाख रूपये कम्प्यूटर (यू०पी० डेस्को के माध्यम से) आदि उपकरण हेतु तथा 70.00 हजार रूपये फर्नीचर (जैम पोर्टल के माध्यम से) के क्रय हेतु तथा शेष 02 लाख रूपये में से 90 हजार रूपये की एन०बी०टी० से किताबें क्रय की जायेंगी एवं 90 हजार रूपये की अन्य प्रकाशन की किताबें क्रय की जायेंगी तथा शेष 20 हजार रूपये से डिजिटल कन्टेन्ट पर्चेज किया जायेगा, जिसके लिये शासन से पृथक से निर्देश प्राप्त होंगे।
Amroha पंचायत प्रतिपूर्ति प्रोत्साहन योजना
Amroha जिलाधिकारी ने पंचायत प्रतिपूर्ति प्रोत्साहन योजना की समीक्षा करते हुए बताया कि इस योजना के इस योजना के तहत 1500 से कम आबादी वाली ग्राम पंचायतों में होने वाली आय से सरकार की ओर से पांच गुना धनराशि मिलेगी। जिसमें आरसीसी सहित अन्य कार्य सम्मिलित हैं। शासन की मंशा है जिन ग्राम पंचायत की आबादी 1500 से कम है उस ग्राम पंचायत को योजना का लाभ दिया जाए। इसके लिए उन्होंने Amroha जनपद के ऐसे सभी प्रधानों से आह्वान किया कि अपने-अपने गांव में विभिन्न स्रोतों से आय एकत्रित करते हुए ओएसआर अर्जित करें।
जिसके बाद 05 गुना धनराशि प्राप्त होगी और ग्रामों का बेहतर विकास हो सकेगा। उन्होंने जनपद के समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत को ग्राम पंचायत में समस्त प्राप्त ओ०एस०आर० को ग्राम पंचायत के ओ०एस०आर० बैंक खाते में जमा करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जमा की गयी धनराशि की कैशबुक एवं परिसम्पत्ति रजिस्टर तैयार किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासनिक समिति की बैठक कर अनुमोदन भी प्राप्त किया जाये।
Amroha जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शासन के निर्देशों के क्रम में पंचायत प्रतिपूर्ति प्रोत्साहन योजनान्तर्गत जनगणना वर्ष 2011 के आधार पर 1500 तक आबादी वाली जनपद की 161 ग्राम पंचायतों के लिए स्वयं के संसाधन से आय आधारित पंचायत प्रतिपूर्ति एवं प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वय के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किये गये है।
पंचायत प्रतिपूर्ति एवं प्रोत्साहन योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों को धनराशि गतवर्ष में ग्राम पंचायतों द्वारा प्राप्त ओ०एस०आर० के आधार पर आवंटित किये जाने का प्राविधान है। ओ०एस०आर० (स्वयं की संसाधन से आय) की गणना ग्राम पंचायतों द्वारा जनसेवा केन्द्र शुल्क, कूड़ा कचरा संग्रहण, खाद बिक्री, आर०आर०सी० सेन्टर से आय, जल शुल्क, तालाब के पट्टे / नीलामी इत्यादि हेतु राजस्व विभाग से प्राप्त आय, दुकानों / शॉपिंग काम्पलेक्स के किराये से प्राप्त आय, ग्राम पंचायत के अन्य संसाधनों से प्राप्त आय के अतिरिक्त पंचायत राज अधिनियम में वर्णित करों एवं शुल्क के आरोपण के आधार पर आय की गणना की जायेगी।
यह आय ग्राम पंचायत के ओ०एस०आर० खाते / ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के संचालन एवं अनुरक्षण निधि खाते में प्रदर्शित होनी चाहिए। खातों में प्राप्त ब्याज की भी गणना ओ०एस०आर० में की जायेगी। ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्राप्त ओ० एस०आर० के आधार पर 5 गुना धनराशि शासन द्वारा सम्बन्धित ग्राम पंचायत को उपलब्ध करायी जायेगी।
पंचायत उत्सव भवन निर्माण
Amroha जिलाधिकारी द्वारा पंचायत उत्सव भवन निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि स्थल का परीक्षण कर उपयुक्त भूमि की उपलब्धता के सम्बन्ध में आख्या तैयार कर उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख और ग्राम प्रधान से वार्ता कर ऐसा स्थल चयन करें जहां पर आमजन को अधिक से अधिक लाभ हो।
Amroha जनपद के ग्रामीण क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभा में पंचायत उत्सव भवन निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश शासन से प्राप्त हुए हैं। पंचायत उत्सव भवन की अनुमानित लागत रू0 1.41 करोड़ आंकलित की गयी है। वर्तमान वित्तीय वर्ष हेतु प्रदेश में 100 करोड़ का बजट प्राविधान हुआ है, जिससे प्रथम चरण में प्रदेश में 71 ग्रामीण विधान सभाओं में पंचायत उत्सव भवन का निर्माण कराया जाना है।
पंचायत भवन उत्सव हेतु न्यूनतम 3000 वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता होगी। पंचायत उत्सव भवन में 01 हॉल स्टेज / मण्डप सहित (100 लोगों की क्षमता का), 03 कमरे जिसमें एक दिव्यांगजन हितैषी कमरा भूतल पर शौचालय सहित, पुरुष/महिला/दिव्यांगजन शौचालय, रसोई घर इत्यादि निर्मित किया जायेगा
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र, पीडीडीआरडीए श्री अम्बरीष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसौदिया, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

