Amroha:चौधरी बिहारी सिंह कन्या इंटर कॉलेज रहरा में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

चौधरी बिहारी सिंह त्यागी कन्या इंटर कॉलेज रहरा में हुआ विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन- ‌Amroha तहसील हसनपुर के चौधरी बिहारी सिंह…

Amroha:चौधरी बिहारी सिंह कन्या इंटर कॉलेज रहरा में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

चौधरी बिहारी सिंह त्यागी कन्या इंटर कॉलेज रहरा में हुआ विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन-
‌Amroha तहसील हसनपुर के चौधरी बिहारी सिंह कन्या इंटर कॉलेज रहरा में हसनपुर के प्रतिष्ठित डॉक्टर विनोद हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ।

 10वीं कक्षा की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की

Amroha इसमें अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रांजल अग्रवाल ने 107 मरीज के आंखों की जांच की।

25 मरीजों को आयुष्मान योजना से रियायती दरों पर मोतियाबिंद एवं नमूने के ऑपरेशन की सलाह दी गई ।शुगर से आंख के पर्दे की बीमारी से पीड़ित पांच रोगियों को पर्दे की जांच एवं इंजेक्शन की सुविधा से अवगत कराया गया ।शिविर में शुगर ,ब्लड प्रेशर की जांच की निःशुल्क की गई ।

Amroha:चौधरी बिहारी सिंह कन्या इंटर कॉलेज रहरा में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
 चौधरी बिहारी सिंह कन्या इंटर कॉलेज रहरा में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Amroha:कक्षा तीन के बच्चे ने 26 का पहाड़ा सुनाकर जिलाधिकारी को किया प्रभावित

Amroha 50 से ज्यादा मरीजो को निःशुल्क दवा दी गई ।

शिविर आयोजन– में- इस मौके पर ब्रह्मदत्त त्यागी, सुमन त्यागी ,सुरेंद्र सिंह, राजीव त्यागी ,आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *